देश विदेश

किसानों की गैहूं की फसल पर टूटा आग का कहर

-दो जगह बिजली के तारों से लगी आग
-मगोर्रा क्षेत्र में अज्ञात कारणों से किसान की फसल में आग लगी

मथुरा। किसानों पर मौसम की मार पडती रही है। इसे प्राकृतिक आपदा कह कर किसानों खुद को सांत्वना देते रहे है। मौसम का तापमान बढ रहा है। इससे जगह जगह किसानों की गैहूं की फसलों में आग लगने की घटनाएं होने लगी है। थाना नौहझील क्षेत्र के गांव मनीगढी और गोवर्धन क्षेत्र के गांव अडींग में बिजली के तार टूट कर गिरने से आग लग गई। मगोर्रा क्षेत्र के गांव बर में अज्ञात कारणों से किसान की फसल में आग लग गई।
नौहझील क्षेत्र के गांव मनीगढी में बिजली की हाईटेंशन लाइन का तार टूट कर गिरने से किसानों की 20 बीघा से अधिक गैहूं की फसल में आग लग गई। खेतों में उठती आग की लपटों को देख कर ग्रामीणों के हाथ पैर फूल गये। पूरा गांव दौड पडा जिससे जो भी बना उसने वही किया। आग पर काबू पाने के भरकस प्रयास के बाद भी बीस बीघा से अधिक क्षेत्रफल में खडी गैहूं की फसल जल गई। इस बीच दमकल और पुलिस को भी सूचित कर दिया गया था। थाना नौहझील की पुलिस भी मौके पर पहुंच गई। दमकल की गाडियों पर आग पर काबू पाया।
गैहूं की तीन बीघा कटी फसल में लगी आग
मगोर्रा क्षेत्र के गांव नगला बर में किसान बिजेन्द्र सिंह पुत्र मान सिंह की तीन बीघा गैहूं की कटी हुई फसल में आग लग गई। ग्रामीणों ने आग पर काबू पाने का प्रयास किया लेकिन वह ज्यादा सफल नहीं हो सके। मौके पर थाना मगोर्रा पुलिस भी पहुंच गई। किसान को बडा नुकसान हुआ है। आग लगने के कारणों का पता नहीं चला है। पीडित किसान ने
अडींग में बिजली के तार से लगी खेतों में आग
गोवर्धन क्षेत्र के गांव अडींग में बिजली का तार टूट कर खेतों में गिर गया। तार से निकली निगारी से गैहूं की फसल में आग लग गई। तीन किसानों की करीब तीन बीघा गैहूं की फसल जल गई। किसान पूरन यादव ने बताया कि इस तरह की घटनाएं हर साल होती है। आग लगने की सूचना विद्युत विभाग के एसडीओ को देनी चाही लेकिन फोन नहीं उठा। तार में करंट आ रहा था इस लिए गामीण भी ज्यादा कुछ नहीं कर सके। देरी से पहुंची दमकल ने आग पर काबू पाया।

Patrika Look

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *