रायपुर। रायपुर नगर निगम के अंतर्गत आने वाले जोन क्रमांक 10 में महापौर एजाज ढेबर ने बैठक लेकर कार्यों समीक्षा की। इस दौरान उन्होंने आवश्यक दिशा निर्देश दिए। बैठक में महापौर ने वार्डों में स्वीकृति के अनुसार नए विकास कार्यों को शीघ्र प्रारम्भ करवाने एवं सतत मॉनिटरिंग करवाकर गुणवत्तापूर्ण तरीके से तय समयसीमा के भीतर पूर्ण करवाना सुनिश्चित करने के निर्देश दिए।
महापौर ने जोन के तहत आने वाले सभी नालों एवं नालियों की पूर्ण सफाई अभियानपूर्वक करवाने निर्देशित किया, ताकि गंदे पानी के सुगम निकास की व्यवस्था निरंतरता से हो सके। बारिश का मौसम शुरू हो चुका है और अभी तक शहर के सभी नालियों और नालों की सफाई का काम पूरा नहीं हो सका है।
उन्होंने कहा कि जलभराव के सभी संभावित स्थानों की तत्काल अभियान चलाकर पूर्ण व्यवस्थित तरीके से सघन सफाई करवाना प्राथमिकता से सुनिश्चित हो, ताकि जल के भराव की समस्या कहीं भी जोन में आने न पाये। इसके साथ ही अवैध प्लाटिंग के सभी प्रकरणों में नियमानुसार प्रक्रिया के तहत कड़ी कार्यवाही करके निगम अधिनियम के अंतर्गत सम्बंधित वास्तविक अवैध प्लाटिंगकर्ताओं के विरूद्ध कानूनी कार्यवाही करवाने नामजद एफआइआर दर्ज करवाने के निर्देश दिए।
नगर निगम के हित में अधिकाधिक राजस्व वसूली निरंतरता से सुनिश्चित करने एवं आय की वृद्धि करने नए स्रोत विकसित करने का सुझाव दिया। बैठक में अध्यक्ष आकाशदीप शर्मा, जोन कमिश्नर दिनेश कोसरिया, जोन कार्यपालन अभियंता शिबूलाल पटेल, एमआईसी सदस्य सहदेव व्यवहार, पार्षद शीतल कुलदीप बोगा, संध्या नानू ठाकुर, सीमा विष्णु बारले, उमा चन्द्रहास निर्मलकर, रवि ध्रुव, एल्डरमेन छत्रपाल सिंह ठाकुर, सुनील कुमार छतवानी, जोन सहायक अभियन्ता फत्तेलाल साहू सहित जोन के सम्बंधित निगम अधिकारियों की उपस्थिति थे।