पानी में तैर रहा है पांच करोड़ का म्यूजिकल फाउंटेन, पानी गंदा होने के नहीं सुनाई दे रही धुन
रायपुर। स्मार्ट सिटी रायपुर द्वारा बूढ़ा तालाब का सुंदरीकरण करने के लिए फेस वन में 12 करोड़ रुपये फूंक दिए गए हैं। इधर, करीब सात माह से अधिक समय होने के बाद तालाब में आकर्षक बढ़ाने और सैलानियों को अपनी ओर आकर्षित करने के लिए भारी भरकम पांच करोड़ रुपये की लागत से म्यूजिकल फाउंटेन लगाया है, लेकिन इसकी हालत ऐसी है कि अभी तक यह म्यूजिकल फाउंटेन का धुन लोगों तक नहीं पहुंच पाई है। यह सिर्फ तालाब के पानी में तैर रहा है।
इस प्रमुख समस्या के कारण नहीं सुनाई दे रही धुन
स्मार्ट सिटी ने अधिकारियों ने बताया कि तालाब का गंदा पानी होने के कारण म्यूजिकल फाउंटेन को शुरू करने में सबसे ज्यादा दिक्कत आ रही है। क्योंकि तालाब में प्लास्टिक समेत कूड़े-करकट होने के कारण मशीन में आकर फंस जा रहा है। ऐसे में बार-बार प्रयास करने के बाद भी यह समस्या पहले से अभी तक बनी हुई है। वहीं अधिकारियों का तर्क है कि यह समस्या को जल्द ही दूर ली जाएगी। इसके लिए विशेष रूप से तकनीकी विशेषज्ञ को बुलाया जा रहा है।
पहले क्यों नहीं जांचा पानी का स्तर
इधर, स्मार्ट सिटी द्वारा लगाए गए म्यूजिकल फाउंटेन को लेकर अब कई तरह के सवाल खड़े हो रहे हैं। लोग कह रहे है यदि इस तरह से समस्या है तो इतनी बड़ी राशि में म्यूजिकल फाउंटेन क्यों लगाया गया। इसके पहले अधिकारियों ने तालाब का पानी का स्तर का जांच क्यों नहीं कराई। दूसरी ओर मात्र उद्घाटन के अवसर पर यह म्यूजिकल फाउंटेन मात्र एक घंटे ही बज पाया है।
हैदराबाद की कंपनी को मिला है ठेका
फाउंटेन के संचालन के लिए हैदराबाद के एक नामी को इसकी जिम्मेदारी सौंपी गई है। कंपनी को स्मार्ट सिटी ने रखरखाव, तकनीकी दिक्कतों को दूर के लिए पांच साल के लिए अनुबंध किया है। लेकिन अभी की स्थिति में कोरोना महामारी के कारण कंपनी भी इस दिक्कत को दूर करने के लिए पिछे हट गया है।
शहर के गार्डनों का फौव्वारा भी नहीं हो पाया शुरू
कोरोना महामारी के कारण राजधानी के सभी गार्डनों को बंद कर दिया था, लेकिन कुछ दिनों पहले से गार्डनों को लोगों के लिए खोल दिया है। इधर राजधानी के कई गार्डनों में लगाए गए फौव्वारा को चालू नहीं कर पाया है। बूढ़ा तालाब गार्डन में लगे फौव्वारा बंद है। इसके अलावा चौराहों में लगाए गए फौव्वारा ही गार्डनों जैसी स्थिति है।
प्रमुख बातें
अधिकारियों का दावा जल्द ही तकनीकी दिक्कत को दूर कर लिया जाएगा
हैदराबाद के कंपनी को मिला पांच साल के लिए जवाबदारी
सात होने से अधिक से समय होने से उठाने लगे स्मार्ट सिटी के कामों पर सवाल
गार्डनों में लगे फौव्वारे भी बंद