छत्तीसगढ़
कोरोना संकट के एक वर्ष बाद पहली बार यात्री ट्रेन किरंदुल पहुंची
दंतेवाड़ा. जिले में कोरोना संकट की शुरुआत के साल भर बाद पहली बार यात्री ट्रेन शाम 7.05 बजे दंतेवाड़ा पंहुचने के बाद रात्रि 8.05 बजे किरंदुल पहुंची। इसमें दंतेवाड़ा स्टेशन से 40 यात्रि तथा किरंदुल व बचेली स्टेशन तक 10-10 लोगों ने सफर किया। स्पेशल ट्रेन के तौर पर विशाखापटनम से किरंदुल के बीच यह ट्रेन चलेगी। इस स्पेशल ट्रेन को बंद पड़ी पैसेंजर की टाइमिंग पर चलाया जाएगा। सुबह 06 बजे ट्रेन किरंदुल से विशाखापटनम रवाना होगी, जबकि रात्रि 08 बजे यह ट्रेन विशाखापट्नम से किरंदुल पहुंचेगी।
उल्लेखनिय है कि बीते 22 मार्च 2020 से रेल्वे ने सभी यात्री ट्रेनों को बंद कर दिया था। कोरोना संकट से निपटने के लिए घोषित लॉक डाउन में यह निर्णय लिया गया था। इसके बाद अनलॉक डाउन शुरू होने पर देश के अन्य हिस्सों में यात्री ट्रेनें धीरे-धीरे बहाल होने लगी हैं।