छत्तीसगढ़

वनाधिकार समिति की बैठक संपन्न,

कोंडागांव। पत्रिका लुक

शुक्रवार को जिला कार्यालय के सभा कक्ष में कलेक्टर दीपक सोनी की अध्यक्षता में जिला स्तरीय वनाधिकार समिति की बैठक आयोजित हुई।बैठक में कलेक्टर ने वनाधिकार  के लंबित मामलों को गंभीरता से लेते हुए सभी 4824 लंबित प्रकरणों को अनुविभागीय समिति से अनुमोदन के पश्चात् जिला समिति के अधीन आदिवासी विकास शाखा की उप समिति का निर्माण कर एक विशेष नोडल अधिकारी नियुक्त करने के साथ सभी आवेदनों की जांच करते हुए मिशन के रूप में  कार्य कर सभी प्रकरणों को 31 अक्टूबर तक निराकृत करने व आगामी ग्राम सभाओं में एजेंडे के रूप में वनाधिकार प्रकरणों को शामिल कर उनपर ग्राम सभाओं से अनुमोदन प्राप्त कर उनको शीघ्र अनुविभागीय समिति के माध्यम से गूगल मैप  द्वारा जांच कर जिला स्तर पर प्रस्तुत करने को कहा। 

कलेक्टर ने सामुदायिक वन संसाधन पट्टों के वितरण में आ रही सीमा विवाद की   ग्रामों की पारम्परिक देवसीमा को आधार मानकर सामुदायिक वन संसाधन पट्टों का वितरण करने तथा इसके लिए सभी के मध्य समन्वय स्थापित कर विवाद को निराकृत कराने को कहा।  

इस अवसर पर कुल 197 व्यक्तिगत वनाधिकार के प्रकरणों को स्वीकृति प्रदान की गई। जिसमें कोंडागांव के 44, माकड़ी के 40, फरसगांव के 112 एवं केशकाल के 01 प्रकरण को स्वीकृति प्रदान की गई। वहीं सामुदायिक वन संसाधन अधिकार पत्रक के 03 प्रकरणों को स्वीकृति प्रदान की गई। जिसमें केशकाल के 02 एवं बड़ेराजपुर के 01 प्रकरण को स्वीकृति प्रदान की गई।

बैठक में जिला पंचायत अध्यक्ष देवचंद मातलाम, डीएफओ रौनक गोयल, एसडीएम चित्रकान्त चार्ली ठाकुर, शंकर लाल सिन्हा, सीमा ठाकुर, सहायक आयुक्त संकल्प साहू सहित सभी जनपदों के सीईओ, तहसीलदार, वन विभाग के अधिकारी एवं नायब तहसीलदार उपस्थित रहे।

Patrika Look

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *