छत्तीसगढ़

वनकर्मी अपनी 4 सूत्रीय मांगों को लेकर अनिश्चितकालीन हड़ताल पर…

कोण्डागांव। पत्रिका लुक

छत्तीसगढ़ वन कर्मचारी संघ के आह्वान 1 फरवरी 2024 से कोंडागांव जिले वन विभाग के कर्मचारियों ने चार सूत्री मांगों को लेकर हड़ताल पर बैठ गए है। वही कोण्डागांव जिले भर के वन कर्मचारी अपनी 4 सूत्रीय मांगो को लेकर अनिश्चितकालीन हड़ताल पर बैठे हुए हैं । छत्तीसगढ़ वन कर्मचारी संघ कोंडागांव के मंडल अध्यक्ष चंदन सेठिया का बताया कि पूर्व से ही मांग करते आ रहे हैं, लेकिन हमारी मांग को कोई नहीं सुन रहा है । नई सरकार से उम्मीद है कि वे हमारी मांगों को पूरा करेंगे, अगर हमारी मांग पूरी नहीं होती है तो हम वन कर्मचारी अनिश्चितकालिन हड़ताल पर डटे रहेंगे।
जिसमें मुख्य रूप से मांग
(1.) लघु वनोपज संघ द्वारा उप वनक्षेत्रपालों की सेवा 180 प्रतिशत के विरुद्ध संविदा भर्ती की प्रक्रिया पर रोक एवं पूर्ववत संघ द्वारा लघु वनोपज संघ में यथावत रहने की मांग है।
(02) वन विभाग के कर्मचारी 24 घंटे अपनी कर्तव्यनिष्ठा का पालन करते हैं, इसलिए वन विभाग के वनरक्षकों को 2400/-, वनपाल को 2800/-, उप वनपाल को 4200/- का नया ग्रेडपे प्रदान किया जाता है।

वन विभाग का डिविजन सेट अप पिछले पृथक्करण छत्तीसगढ़ राज्य बनने के बाद से पुनर्निर्मित नहीं किया गया है। जिस कार्य एवं क्षेत्र कर्मचारियों की संख्या में बहुत अधिक संख्या शामिल है। वन एवं वन्यप्राणियों की सुरक्षा प्रभावित हो रही है। मूलतः पुनरीक्षित डिविजन सेटअप तत्काल प्रभाव से लागू किया गया।

छ.ग. शासन, वन एवं जलवायु परिवर्तन विभाग, रायपुर के आदेश क्रमाक/एफ-2-13/2023/ 10-1/वन, नवा रायपुर, दिनाक 20.07.2023 के वन विभाग में विभाग सैटअप सेक्टर दिनांक 26.03.2003 के बाद नियुक्त सभी वनरक्षकों का वेतनमान 3050-4590 मान्य किया गया है। पुराने ऑर्डर का रजिस्ट्रेशन नंबर/एफ-2-13/2023 10-1/वन, नवा रायपुर दिनांक 20.07.2023 के नंबर नंबर 07 में सचिव छ.ग. शासन वित्त विभाग, नवा रायपुर को आदेश के परिपालन वित्त विभाग के माध्यम से छत्तीसगढ़ के समस्त कोषालेख एवं पेशन / समस्त जिला कोषागार को निर्देशित करने की आवश्यकता हो।

देखें वीडियो—

Patrika Look

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *