छत्तीसगढ़

राजीव युवा मितान क्लब का गठन घोषणा पत्र का एक और वादा पूरा किया सरकार ने- अनुराग पटेल

कोंडागांव। छत्तीसगढ़ राज्य शाकम्भरी बोर्ड के सदस्य अनुराग पटेल ने बताया कि छत्तीसगढ़ के लोकप्रिय मुख्यमंत्री भुपेश बघेल ने कांग्रेस पार्टी के जन घोषणा पत्र का एक और वादा राजीव युवा मितान क्लब के गठन की घोषणा और बजट में कुल 50 करोड़ का प्रावधान व 19.43 करोड़ रुपये जारी कर पूरा कर दिया है।अनुराग ने बताया कि छत्तीसगढ़ में स्थित सारी 11664 ग्राम पंचायतों व सारे 166 नगरीय पंचायतों में राजीव युवा मितान क्लब का गठन किया जाएगा। इस क्लब में 15 से 40 वर्ष के बीच के 20 से 40 सदस्य बन सकेंगे और राजीव युवा मितान क्लब का पंजीयन फर्म व सोसायटी एक्ट के तहत होगा। इन क्लबो को शुरू कर गाँव गाँव स्तर पर रचनात्मक गतिविधियों का संचालन किया जाएगा ताकि युवाओं को नशे व बुरी लत में पड़ने से रोका जा सकेगा ,साथ ही प्रदेश और देश के भविष्य के लिए सुसंस्कृत नई पीढ़ी के सृजन का मार्ग प्रसस्त होगा।

              विज्ञापन
राजीव युवा मितान क्लब के माध्यम से युवाओं में नेतृत्व क्षमता विकसित करने का भी अवसर मिलेगा ।इस क्लब को हर तीन महीने में 25000 रुपए की अनुदान सहायता राशि दी जाएगी, जो कि प्रतिवर्ष 1 लाख रुपए होगी इस राशि के माध्यम से गाँव गाँव के साथ शहरी क्षेत्रों में भी संस्कृति को पुनर्जीवित करने में मदद मिलेगी और छत्तीसगढ़ राज्य में कुल 13 हजार 269 राजीव युवा मितान क्लब के गठन नियमानुसार धीरे- धीरे किया जाएगा और इस क्लब के माध्यम से लगभग साढ़े 5 लाख युवा लाभन्वित होंगे । इस  घोषणा के लिए शाकम्भरी बोर्ड के सदस्य अनुराग पटेल ने मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ,मोहन मरकाम के साथ सभी मंत्री मंडल के प्रति आभार साधुवाद प्रेषित किया है।

Patrika Look

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *