हिमाचल प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री और कांग्रेस के वरिष्ठ नेता वीरभद्र सिंह का लंबी बीमारी के बाद गुरुवार तड़के शिमला में निधन हो गया। वह 87 वर्ष के थे। वरिष्ठ चिकित्सा अधीक्षक इंदिरा गांधी मेडिकल कॉलेज (आईजीएमसी) के डॉ. जनक राज ने बताया कि वीरभद्र सिंह ने तड़के 3.40 बजे अंतिम सांस ली। वीरभद्र को 11 जून को दो महीने में दूसरी बार COVID-19 पॉजिटिव पाया गया है। नौ बार के विधायक और पांच बार के सांसद वीरभद्र ने छह बार हिमाचल प्रदेश के मुख्यमंत्री के रूप में कार्य किया। उन्होंने पहले 1983 से 1990 तक, 1993 से 1998 तक, 2003 से 2007 तक और 2012 से 2017 तक मुख्यमंत्री के रूप में कार्य किया। वे मार्च 1998 से मार्च 2003 तक विपक्ष के नेता भी रहे।
टीआरपी हेराफेरी मामले में तीन को अग्रिम जमानत: मुंबई की एक सत्र अदालत ने टेलीविजन रेटिंग प्वाइंट्स (टीआरपी) में कथित हेराफेरी मामले में रिपब्लिक टीवी के तीन कर्मचारियों को बुधवार को अग्रिम जमानत दे दी। शिवेंदु मुल्हेरकर, रंजीत वाल्टर व शिवासुब्रमण्यम सुंदरम ने पिछले वर्ष नवंबर-दिसंबर में अदालत में याचिका दाखिल की थी। कथित टीआरपी घोटाला पिछले वर्ष अक्टूबर में सामने आया था जब रेटिंग एजेंसी ब्राडकास्ट आडियंस रिसर्च काउंसिल (बार्क) ने हंस रिसर्च ग्रुप (एचआरजी) के जरिये यह शिकायत दर्ज कराई कि एक खास टीवी चैनल टीआरपी नंबरों के साथ हेराफेरी कर रहा है।
अदालत कक्ष में नियमित सुनवाई फिर से शुरू करने की अपील: सुप्रीम कोर्ट बार एसोसिएशन (एससीबीए) ने चीफ जस्टिस एनवी रमना से शीर्ष अदालत में नियमित (आफलाइन) सुनवाई फिर से शुरू करने की अपील करते हुए कहा है कि राष्ट्रीय राजधानी में कोविड-19 संबंधी हालात लगभग सामान्य हो गए हैं। शीर्ष अदालत के बार निकाय ने अपने अध्यक्ष और वरिष्ठ अधिवक्ता विकास सिंह के माध्यम से चीफ जस्टिस को लिखे पत्र में मंगलवार को कहा कि पांच जुलाई को कोरोना वायरस से लोगों के संक्रमित पाए जाने की दर कम होकर 0.09 फीसद हो गई, यानी 61,405 नमूनों की जांच के बाद 54 लोग संक्रमित पाए गए। ऐसे में कोविड-19 नियमों का पालन करते हुए अदालत कक्ष में नियमित सुनवाई शुरू की जा सकती है।
गुलशन कुमार हत्याकांड में अब्दुल राशिद ने कोर्ट में किया समर्पण: टी सीरीज म्यूजिक के संस्थापक गुलशन कुमार की हत्या में अदालत से बरी किए जा चुके अब्दुल राशिद मर्चेंट ने बुधवार को सत्र अदालत के समक्ष समर्पण कर दिया। बांबे हाई कोर्ट ने 1997 के इस हत्याकांड में निचली अदालत की तरफ से सुनाए गए फैसले को रद कर दिया था। कोर्ट ने एक जुलाई को राशिद को गुलशन कुमार की हत्या में शामिल बताते हुए आजीवन कारावास की सजा सुनाई थी। अदालत ने राशिद को ट्रायल कोर्ट अथवा पुलिस के समक्ष समर्पण करने का निर्देश दिया।
भाजपा में शामिल हुए महाराष्ट्र के पूर्व मंत्री व कांग्रेस नेता कृपाशंकर: महाराष्ट्र की पूर्ववर्ती कांग्रेस-राकांपा सरकार में मंत्री रहे पूर्व कांग्रेस नेता कृपाशंकर सिंह बुधवार को भाजपा में शामिल हो गए। मुंबई कांग्रेस के अध्यक्ष रह चुके कृपाशंकर ने भाजपा अध्यक्ष चंद्रकांत पाटिल व पूर्व मुख्यमंत्री देवेंद्र फड़नवीस की उपस्थिति में पार्टी का दामन थामा। उन्होंने वर्ष 2019 के विधानसभा चुनाव से पहले कांग्रेस से इस्तीफा दे दिया था। अगले साल होने वाले बृहन्मुंबई महानगरपालिका (बीएमसी) के चुनावों से पहले कृपाशंकर का साथ भाजपा को मजबूती दे सकता है।
राष्ट्रपति ने थाइलैंड के राजदूत का परिचय पत्र स्वीकार किया: राष्ट्रपति राम नाथ कोविन्द ने बुधवार को थाइलैंड, रोमानिया, तुर्की व कजाखस्तान के राजदूतों का परिचय पत्र डिजिटल माध्यम से आयोजित एक समारोह में स्वीकार किया। राष्ट्रपति भवन से जारी बयान में बताया गया कि राष्ट्रपति कोविन्द को परिचय पत्र सौंपने वालों में थाइलैंड के राजदूत पट्टारत हांगटांग, रोमानिया की राजदूत डैनियेला मैरियाना सेंजोनोव टाने, कजाखस्तान के राजदूत नुरलान झाल्गासबायेव व तुर्की के राजदूत फिरात सुनेल शामिल हैं ।