वृद्धजन दिवस पर जिला पंचायत व टाउन हॉल में 150 वृद्धजनों का किया गया निःशुल्क उपचार
कोंडागांव। शुक्रवार को विश्व वृद्धजन दिवस के अवसर पर स्वास्थ्य विभाग द्वारा वृद्धजनों के लिये विशेष स्वास्थ्य परीक्षण शिविर का आयोजन जिला पंचायत एवं टाउन हॉल में किया गया था। इस शिविर में वृद्धजनों एवं वृद्धावस्था से जुड़ी बीमारियों के उपचार हेतु स्वास्थ्य निरीक्षण के साथ उन्हें आवश्यक दवाईयां एवं सलाह भी दी गई। इसके अतिरिक्त जिला पंचायत में वृद्धावस्था में होने वाले मोतियाबिंद एवं अन्य नेत्र विकारों हेतु नेत्र जांच की व्यवस्था भी की गई थी।
टाउन हॉल में भी कलेक्टर पुष्पेन्द्र कुमार मीणा के निर्देश पर सीएमएचओ डॉ0 टीआर कुंवर के मार्गदर्शन में वृद्धजनों के सम्मान हेतु आयोजित समारोह में भी स्वास्थ्य चिकित्सा एवं जागरूकता शिविर आयुष विभाग द्वारा आयोजित किया गया था। दोनो दलों द्वारा कुल 150 वृद्धजनों की स्वास्थ्य जांच की गई। ज्ञात हो कि वृद्धावस्था के आने के साथ व्यक्ति शारीरिक रूप से दुर्बल होने के साथ सुनने की क्षमता, आंखों की समस्याएं , मधुमेह, रक्तचाप, अवसाद, हृदय रोगों आदि बीमारियों का सामना करना पड़ता है।
ऐसे में वृद्धों को अपने स्वास्थ्य एवं उनकी बीमारियों के उपचार एवं उनके संबंध में जानकारी प्रदान करने हेतु स्वास्थ्य के प्रति जागरूक किया गया। इसके अतिरिक्त वृद्धजनों को स्वस्थ शरीर एवं मस्तिष्क के लिए नियमित दिनचर्या के पालन, खान-पान पर विशेष ध्यान एवं नित्य योग तथा प्राणायाम करने की सलाह दी गई। इस शिविर में आयुष विभाग की ओर से नोडल अधिकारी आयुष डॉ. चन्द्रभान वर्मा, आयुष चिकित्सा अधिकारी डॉ. अनुराग पैकरा, आरएमए डॉ. अजय सिंह सहित अन्य चिकित्सकीय स्टॉफ उपस्थित रहे।