छत्तीसगढ़

फरवरी में दोस्ती, जुलाई में लाखों पार: राजधानी की एक महिला विदेशी गिफ्ट के लालच का हुई शिकार, शातिर ने ठग लिए 25 लाख

रायपुर। राजधानी रायपुर में फेसबुक से दोस्ती कर महिला से लाखों की ठगी का मामला सामने आया है. विदेश से गिफ्ट भेजने का झांसा देकर महिला से 25 लाख रुपए की ठगी की गई है. शातिर ठग ने खुद को डॉक्टर बताकर गृहणी महिला से दोस्ती किया. इसके बाद गिफ्ट का कस्टम चार्ज, डिलीवरी चार्ज का झांसा देकर अलग-अलग खाते में 25 लाख रुपए ट्रांसफर करा लिया, लेकिन न महिला को गिफ्ट मिला और न ही अब तक रकम मिली.

दरअसल, राजधानी रायपुर के शिवानंद इलाके में रहने वाली एक महिला ठगी का शिकार हुई है. जानकारी के मुताबिक फरवरी के महीने में एक शातिर ठग ने 48 साल की महिला से दोस्ती की. जानकारी के मुताबिक ठग ने उससे डॉक्टर बनकर दोस्ती की. इसके बाद वह महिला को अपने जाल में फांसते गया.

महिला के मुताबिक वह फरवरी महीने से अबतक 25 लाख रुपये गवां चुकी है. हर महीने उसने अलग-अलग खातों में पैसे ट्रांसफर कराए हैं. मिली जानकारी के मुताबिक CBI, बैंक ऑफ बड़ौदा, स्टेट बैंक, यूनीयन बैंक समेत अलग-अलग कई खातों में पैसे डाले गए हैं. शातिर ठग ने महिला को 25 लाख रुपये का चूना लगाने के बाद उसने फिर 4 लाख रुपये की डिमांड की थी, लेकिन 25 लाख गंवाने के बाद महिला ने जागरूकता दिखाते हुए थाने में शिकायत दर्ज कराई.

मामले में खमतराई थाना पुलिस ने बताया कि फेसबुक से दोस्ती कर महिला से ठगी की शिकायत मिली है. शातिर ठग खुद को डॉक्टर बताकर महिला से दोस्ती किया. फिर विदेश से गिफ्ट और विदेशी करंसी भेजने के नाम पर करीब 25 लाख रुपए की ठगी कर ली है. पीड़िता ने अलग-अलग बैंक खातों से कई बार में 25 लाख रुपए ठग के एकाउंट में डाला है. पुलिस ने अज्ञात ठग के खिलाफ धारा 420 के तहत अपराध दर्ज कर जांच कर रही है.

बता दें कि राजधानी में यह पहला मामला नहीं है. इससे पहले भी कई लोगों से करोड़ों रुपये की ठगी हो चुकी है. पुलिस फिलहाल इंटरनेशनल ठगों से तार को जोड़ रही है. पुलिस मामले की जांच कर रही है. जल्द ही पुलिस टीम गठित कर आरोपियों की तलाश में निकलेगी.

Patrika Look

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *