छत्तीसगढ़

अपना वादा पूरा करें भूपेश बघेल की कांग्रेस सरकार सीपीसी कोंडागांव

छ.ग.मनरेगा कर्मचारी महासंघ के दो सूत्रीय मांगों का किया समर्थन सीपीआई ने

कोंडागांव पत्रिका लुक।

छ.ग.मनरेगा कर्मचारी महासंघ के बेनर तले 4 अप्रैल से दो सूत्रीय मांगों को लेकर अनिश्चितकालीन आंदोलन पर बैठे मनरेगा कर्मियों की मांगों का समर्थन करने सीपीआई जिला परिशद् कोण्डागांव के कम्युनिश्ट आंदोलन स्थल पर 13 अप्रैल को पहुंचे, जहां सीपीआई जिला परिशद् कोण्डागांव के कम्युनिश्ट साथियों को आंदोलन स्थल पर डटे छ.ग.मनरेगा कर्मचारी महासंघ के कोण्डागांव ब्लाॅक अध्यक्ष प्रदीप नेताम ने अपनी दो सूत्रीय मांगों चुनावी जन घोशणा पत्र को आत्मसात करते हुए, समस्त मनरेगा कर्मियों का नियमितिकरण किये जाने एवं नियमितिकरण की प्रक्रिया पूर्ण होने तक ग्राम रोजगार सहायकों का वेतनमान निर्धारण करते हुए, समस्त मनरेगा कर्मियों पर सिविल सेवा नियम 1966 के साथ पंचायत कर्मी नियमावली लागू किए जाने के सम्बन्ध में जानकारी देते हुए कहा कि कांग्रेस पार्टी ने अपने चुनावी जन घोषणा पत्र में मनरेगा कर्मचारियों को नियमित करने की घोषणा तो किया था, लेकिन आज कांग्रेस को सत्ता में बैठे तीन साल पूरे हो चुके हैं, लेकिन उन्होंने अपना वादा नहीं निभाया, जिसके कारण ही मनरेगा कर्मियों को छ.ग.मनरेगा कर्मचारी महासंघ के बेनर तले अनिश्चितकालीन आंदोलन पर बैठने को मजबूर होना पड़ा है। अनिश्चितकालीन आंदोलन के दौरान ही 12 अप्रैल से मां दंतेश्वरी माता मंदिर दंतेवाड़ा के प्रांगण से राजधानी रायपुर तक दाण्ड़ी यात्रा/पैदल रैली निकाली गई है, जो 17 अप्रैल को कोण्डागांव जिले में पहुंचेगी। उक्त जानकारी हासिल करने के बाद सीपीआई जिला परिशद् कोण्डागांव के कम्युनिश्टों ने मनरेगा कर्मियों की मांगों को जायज बताते हुए, उनकी मांगों का समर्थन किया और मुख्य मंत्री छ.ग.षासन हेतु समाचार पत्र के जरीए संदेश जारी करते हुए कहा कि कांग्रेस पार्टी द्वारा सत्ता हासिल करने के लिए छ.ग.राज्य के षिक्षा, स्वास्थ्य आदि सभी कर्मचारी वर्ग सहित मनरेगा कर्मियों को लाभ देने हेतु अपने चुनावी जन घोषणा पत्र में जो भी घोषणाएं की गई है, उसे तत्काल पूरा किया जाए। अन्यथा छ.ग.की सत्ता पर काबिज कांग्रेस की सरकार यह स्वीकार करे कि कांग्रेस अपना चुनावी जन घोषणा पत्र केवल सत्ता हासिल करने के लिए बनाती है, उस पर अमल करने के लिए नहीं और वहीं विभिन्न कर्मचारी संगठनों से जुड़े शिक्षित कर्मचारी हों या आम जनता, देष के ऐसे ही बड़े राजनीतिक दलों के लोक लुभावने वादों के झांसे में फंसने के आदि हो चुके हैं। समर्थन देने पहुंचने वालों में सीपीआई कोण्डागांव के जिला सचिव तिलक पाण्डे, शैलेश शुक्ला,, जयप्रकाष नेताम, दिनेश मरकाम, छबीलाल नेताम, अनिल कुमार नाईक, लाल कुमार सोरी, सनित मरकाम, कुमार मण्डावी, रतीराम नेताम, सोमारु गावड़े सहित अन्य कम्युनिश्ट मौजूद रहे।

Patrika Look

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *