छत्तीसगढ़

45 प्लस वैक्सीनेशन में गरियाबंद ब्लाक आगे, देवभोग पीछे

45 प्लस आयु के वैक्सीनेशन में जिले के पांच ब्लाकों में गरियाबंद की स्थिति अन्य ब्लाक से काफी बेहतर है। ब्लाक में 45 प्लस आयु वर्ग के फीसद लोगों को वैक्सीन का पहला डोज लग चुका है।

गरियाबंद। 45 प्लस आयु के वैक्सीनेशन में जिले के पांच ब्लाकों में गरियाबंद की स्थिति अन्य ब्लाक से काफी बेहतर है। ब्लाक में 45 प्लस आयु वर्ग के फीसद लोगों को वैक्सीन का पहला डोज लग चुका है। वहीं वैक्सीनेशन में दूरस्थ ओडिशा सीमा से लगा देवभोग ब्लाक पिछड़ गया है। यहां मात्र 48 फीसद लोगों को ही टीका लगा है। जिले में गरियाबंद के बाद वैक्सीनेशन को लेकर छुरा ब्लाक 92 फीसद व फिंगेश्वर ब्लाक 81 फीसद की स्थिति अच्छी है। वहीं मैनपुर ब्लाक में 62 फीसद लोगों को वैक्सीन का पहला डोज लग चुका है।

प्रशासन से मिली जानकारी के अनुसार अब तक जिले में कुल 77 फीसद लक्ष्य को प्राप्त कर लिया गया है। वहीं दूसरे फेज में द्वितीय डोज लगने की प्रक्रिया भी जारी है। इसमें अब तक 09 फीसद लोगों को द्वितीय डोज लगा चुका है।

गरियाबंद ब्लाक को छोड़ शेष चार ब्लाक में केवल 23 फीसद लोग ही वैक्सीनेशन के लिए शेष है जिसे शीघ्र पूरा कर लिया जाएगा। कलेक्टर निलेश क्षीरसागर ने भी मंगलवार को जिले में कोविड-19 की स्थिति की समीक्षा करते हुए 45 प्लस आयु वालों का शत फीसद वैक्सीनेशन सुनिश्चित करने के निर्देश अधिकारियों को दिए हैं। उन्होंने कहा कि जिले में 45 प्लस आयु वर्ग के लिए पर्याप्त मात्रा में वैक्सीन उपलब्ध है। सभी एसडीएम सौ फीसद लक्ष्य को पूरा करने के लिए स्वास्थ्य विभाग के साथ विशेष कार्य योजना बनाकर काम करें। उन्होंने कहा कि शासकीय कार्यालयों में कार्यरत 45 प्लस आयु के सभी पात्र अधिकारियों और कर्मचारियों को अनिवार्य रूप से वैक्सीन लगवाना है।

जिले में मात्र 28 पाजिटिव : जिले में कोरोना की स्थिति में भी काफी सुधार हो गया है। अब जिले में मात्र 28 पाजिटिव मरीज शेष है। एक साल बाद पहली बार यह स्थिति बनी है जब मात्र 28 पाजिटिव मरीज शेष है। जिला स्वास्थ्य अधिकारी डा. नेतराम नवरत्न ने बताया कि जिले में 01 लाख 67 हजार लोगों का कोरोना टेस्ट किया जा चुका है। जिसमें 19 हजार लोग धनात्मक पाए गए थे। वर्तमान में 28 धनात्मक मरीज है। शेष मरीज रिकवर हो चुके हैं।

Patrika Look

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *