टीमनार में गायत्री महायज्ञ का समापन….
आमाबेड़ा। पत्रिका लुक
आमाबेड़ा तहसील के अंतर्गत ग्राम टीमनार में तीन दिवसीय 24 कुंदीय गायत्री महायज्ञ का समापन हुआ। समापन समारोह के अवसर पर केशकाल विधायक निलकंठ टेकाम पहुंचे, जिनका गायत्री परिवार के लोगों के द्वारा राउत नाचा से प्रांपरिक ढंग से स्वागत किया गया। उपस्थित लोगों को संबोधित करते थे कहा इस तरह के धार्मिक आयोजनों का आयोजन हमारी परंपरा व संस्कृति को बचाए रखने आवश्यक है,गायत्री परिवार द्वारा नशा मुक्ति धर्म जागरण को लेकर चलाए जा रहे प्रयासों से निश्चित ही समाज में बदलाव आ रहा।साथी राज्य सरकार द्वारा चलाई जा रही जनहितकारी योजनाओं का लाभ लेने उपस्थिति लोगों से कहा।गायत्री परिवार के लोगों ने विधायक से टीमनार के भटीपारा में शिव मंदिर के लिए भवन एवं केशकाल विधान सभा से लगे मूते खड़का जलप्रपात , चरे मरे जल प्रपात को दर्शनीय स्थल एवं जीर्णोधार की मांग रखी है, जिस पर विधायक ने प्रयास करने की बात कही है। मानस गान में शामिल होंगे विधायक
आमाबेड़ा में प्रतिवर्ष की भांति इस वर्ष भी 8 फरवरी से लेकर 11 फरवरी तक राज्य स्तरीय मानस गान कार्यक्रम का आयोजन किया जा रहा है, जिसमें राज्य भर के 27 रामायण मंडली भाग लेने पहुचेगें । समिति की ओर से जिसमें मुख्य अतिथि के रूप में शामिल होने के निमंत्रण को विधायक ने स्वीकार किया। जिसमे 8 फरवरी प्रथम दिवस में भब्य कलश यात्रा निकाली जाएगी उसके पश्चात 9 फरवरी से लेकर 11 फरवरी तक प्रतिदिन राज्य भर के पंजीकृत नौं-नौं रामायण टोली मंच के माध्यम से संगीत मय मानस गान एवं रामायण कथा प्रस्तुति होगी। इस दौरान दयाराम जैन ग्राम पटेल , श्रीमती नीरा सलाम अध्यक्ष भाजपा महिला मोर्चा जिला कांकेर, श्रीमती नंदा गोसाई, रामेश्वर मंडावी आमाबेड़ा भाजपा मंडल अध्यक्ष सहित ग्रामीण हुए शामिल।