देश विदेश

GNCT बिलः केंद्र पर जमकर बरसे मनीष सिसोदिया, कहा- ‘CM केजरीवाल को रोकने के लिए उठाया गया कदम

दिल्ली के उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया ने गुरुवार को संसद द्वारा दिल्ली राष्ट्रीय राजधानी क्षेत्र (संशोधन) विधेयक, 2021 को पारित किए जाने के बाद, एक प्रेस कॉन्फ्रेंस में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और बीजेपी पर जमकर हमला बोला। ये कहते हुए कि भगवा पार्टी केजरीवाल मॉडल से ‘डरी हुई’ है, उन्होंने दावा किया कि ‘मॉडल के तहत इस क्षेत्र में हो रहे विकास को रोकने के लिए ये बिल लाया गया है’।
यह कहते हुए कि देश भर के लोग केजरीवाल मॉडल की तरह एक मॉडल की मांग करते हैं, उन्होंने कहा, “स्थानीय निकाय चुनावों से लेकर विधानसभा चुनावों तक, मतदाताओं को केजरीवाल सरकार के मॉडल जैसे एक मॉडल की जरूरत होती है। सभी को मुफ्त पानी, मुफ्त बिजली, अच्छे स्कूल और अस्पताल चाहिए और चूंकि पीएम मोदी और बीजेपी के पास लोगों को देने के लिए कुछ नहीं है, इसलिए वे डर गए हैं और ये बिल लेकर आए हैं।”
‘चोरी मॉडल फॉलो कर रहे हैं पीएम मोदी, बीजेपी’
राशन की होम डिलीवरी की केजरीवाल सरकार द्वारा की गई पहल की प्रशंसा करते हुए उन्होंने कहा कि ‘भगवा पार्टी ने कभी भी इस तरह की पहल नहीं की है’। यह दावा करते हुए कि ‘पार्टी का एजेंडा हमेशा गलत तरीके से हासिल करना है’ और वे ‘चोरी-मॉडल’ का पालन करते हैं, उन्होंने सवाल किया, ‘अगर आप लोगों को लंबी कतारों में संघर्ष करते हुए देखते हैं, तो उनके दरवाजे पर राशन क्यों नहीं पहुंचाया जाता?’
उन्होंने कहा कि “सिर्फ यही नहीं, हम दिल्ली की जनता के दरवाजे तक दफ्तर भी लाए हैं। अब उन्हें अपने काम छोड़कर दिनभर सरकारी कार्यालयों के चक्कर नहीं लगाने पड़ते। उन्होंने कहा कि इन्हीं चीजों ने बीजेपी और इसके नेताओं को असुरक्षित कर दिया है और इन सभी पहलों को रोकने के लिए बिल लाया गया है।”
पिछले 6 साल के केजरीवाल के मुख्यमंत्रित्व काल की याद दिलाते हुए, उन्होंने बताया कि ‘अतीत में भी, सीएम की पहल पर रोक लगाने के प्रयास किए गए थे।’ हालांकि, उन्होंने कहा कि ‘केजरीवाल एक फाइटर हैं, जो न रुके और न रुकेंगे।’

Patrika Look

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *