छत्तीसगढ़

विधानसभा के हर ब्लॉक स्तर पर जाकर सरकार की विफलताओं को बताएं -आसुतोष पांडेय प्रदेश उपाध्यक्ष

कोंडागांव। आम आदमी पार्टी कार्यकर्ता सम्मेलन आज केशकाल के सिंगनपुर में किया गया जिसमें छत्तीसगढ़ प्रदेश अध्यक्ष हुपेंडी ने कहा जिस प्रकार सभी विधानसभा में जनता का प्यार और पार्टी के प्रति रुझान देखने को मिल रहा है इससे ये विश्वास है कि 2023 के चुनाव में मजबूती के साथ लड़ेंगे और छत्तीसगढ़ में आम आदमी पार्टी की सरकार बनाएंगे। आषुतोष पांडे ने कहा वर्ष 2021आम आदमी पार्टी का संगठन वर्ष है। संगठन निर्माण के लिए पार्टी पूरी तरह गम्भीर है। सोनसाय नेताम ने बताया कि प्रदेश के सभी विधानसभाओं में प्रभारियो की नियुकि की गई है। उन्होंने पूरे प्रदेश में मंडल व बूथ स्तर पर पदाधिकारी नियुक्त करने निर्देशित किया है।
सोनसाय नेताम ने कहा कि छत्तीसगढ़ की जनता भाजपा और कांग्रेस से त्रस्त हो चुकी है आज जिस तरह से विपक्ष में रहते हुए भाजपा मौन है उसको देख साफ है कि दोनों ही एक शरीर दो जान की तरह है जबकि आज छत्तीसगढ़ की जनता अपनी मूलभूत सुविधाओं के अभाव में जिंदगी बिता रही है जो वर्तमान सरकार के लिए शर्म की बात है मौजूदा सरकार आज 3 साल बीत जाने के बाद भी मुख्यमंत्री पद की खींचतान में लगी है।

विज्ञापन

पीताम्बर नाग ने कहा छत्तीसगढ़ में कोंडागांव जिले में बूथ स्तर तक कार्यकर्ता बनाएगी और जगह जगह जाकर सरकार की विफलता को बताएंगे और इनके भ्रष्टाचार का उजागर करेंगे। सुकुराम नाग ने कहा पार्टी केशकाल में अपने संगठन के कामों पर तेजी से आगे बढ़ रहा है और आने वाले दिनों में जमीन स्तर के लोगों को जागरूक कर बूथ स्तर तक पार्टी के पदाधिकारी न्युक्ति करेंगे । आज के कार्यकर्ता सम्मेलन में मुख्यरूप से दिल्ली से आये प्रदेश प्रभारी सुरेश कठैत, प्रदेश अध्यक्ष कोमल हुपेंडी,प्रदेश सहसंगठन मंत्री देवलाल नरेटी, प्रदेश उपाध्यक्ष आसुतोष पांडेय,प्रदेश मीडिया सहप्रभारी अज़ीम खान, जिला अध्यक्ष चंद्रभान श्रीवास्तव, के अलावा जिला उपाध्यक्ष उदय सिन्हा,जिला मीडिया प्रभारी जीतू साहू, घनश्याम परिहार अमरेश कोराम,जैमी मंडावी गोवर्धन पटेल, हेमंत कौशिक, बलदेव नेताम हेमू दिवान ओम जायसवाल,महेश नाग ,हीरालाल मरकाम, विजय प्रधान सहित समस्त कार्यकर्ता उपस्थित रहे

Patrika Look

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *