भारतीय वायुसेना में अग्निवीर भर्ती हेतु शैक्षणिक संस्थानों में दिया जा रहा है मागदर्शन…
भारतीय वायुसेना में अग्निवीर भर्ती हेतु शैक्षणिक संस्थानों में दिया जा रहा है मागदर्शन
गौरेला-पेण्ड्रा-मरवाही । पत्रिका लुक
भारतीय वायुसेना में अग्निवीर भर्ती के लिए 17 जनवरी से ऑनलाइन आवेदन आमंत्रित किया गया है। आवेदन करने की अंतिम तिथि 6 फरवरी निर्धारित है। अधिक से अधिक युवाओं से ऑनलाइन आवेदन करने के लिए जिले के सभी शैक्षणिक संस्थानों में मागदर्शन दिया जा रहा है। कलेक्टर श्रीमती प्रियंका ऋषि महोबिया के निर्देशानुसार भारतीय वायुसेना में अग्निवीर भर्ती हेतु अधिक से अधिक युवाओं का पंजीयन कराने के लिए जिले के सभी आईटीआई, महाविद्यालयों तथा अन्य शैक्षणिक संस्थाओं में मार्गदर्शन प्रदान कर उन्हे इसमें शामिल होने के लिये प्रेरित किया जा रहा है। ऑनलाइन आवेदन के संबंध में आज तीनों औद्यागिक प्रशिक्षण संस्थान (आईटीआई) गौरेला, पेण्ड्रा एवं मरवाही में प्रशिक्षकों द्वारा बच्चों का काउंसलिंग किया गया। इसी तरह ग्राम पंचायत मझगवां में संचालित फोर्स एकेडमी में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक मनीषा ठाकुर रावटे, डिप्टी कलेक्टर नीतिश वर्मा एवं जिला आबकारी अधिकारी अजय सिंह ध्रुव द्वारा युवाओं को मार्गदर्शन प्रदान कर उन्हें प्रेरित किया गया। भारतीय वायुसेना में अग्निवीर भर्ती हेतु लोक सेवा केन्द्र के ऑपरेटरों को भी इस संबंध में कलेक्ट्रेट के अरपा सभाकक्ष में प्रशिक्षण दिया गया।
सोत्र-cgpro