छत्तीसगढ़

साढ़े 5 घण्टा रहा NH 30 पर्दशनकरियो के कब्जे में, आरक्षण की मांग को लेकर

पिछड़ा वर्ग समाज का बंद रहा सफल

कोण्डागांव। पत्रिका लुक
आरक्षण सहित अन्य मांगों को लेकर जिले में निवासरत सर्व पिछड़ा वर्ग समाज ने दिन के 10 बजे से ही जिला मुख्यालय के कोण्डागांव से होकर गुजरने वाली राष्ट्रीय राजमार्ग क्रमांक 30 पर नारायणपुर चौक के पास चक्का जाम कर धरने पर बैठ गए जो दोपहर साड़े पांच घंटे बाद 3:30 बजे सड़क से हटे, तो राहगीरों ने राहत की सांस ली,चक्का जाम स्थल पर जिलेभर से समाज के लोग शामिल हुए है,वहीं जिला मुख्यालय सहित जिले के अंदरूनी गांव व ब्लॉक मुख्यालयो तक समाज द्वारा किए गए बंद का व्यापक असर दिखाई दिया,जिले के व्यापारियों ने बंद के समर्थन में अपने अपने व्यापारिक प्रतिष्ठान बंद रखे है। बुधवार को लगने वाले हॉट बाजार भी बंद रहे। बंद के दौरान बसे व अन्य वाहनों को परिवर्तित मार्ग से माकड़ी होते रवाना किया गया।
जिले में निवासरत अन्य पिछड़ा वर्ग समाज 27% आरक्षण की मांग पेशा कानून में शामिल करने हित अन्य पांच सूत्रीय मांगों को लेकर प्रदर्शन कर रहे है।विगत दिनों राज्य विधानसभा द्वारा आरक्षण विधेयक पारित कर राज्यपाल को भेजने के बाद राज्यपाल द्वारा विधेयक पर हस्ताक्षर करने मे विलंब करने से पिछड़ा वर्ग समाज में नाराजगी है। पिछड़ा वर्ग समाज द्वारा किए गए आंदोलन में बुधवार को जिले भर से पिछड़ा वर्ग समाज के महिला, पुरुष व युवा, बड़ी संख्या में शामिल हुए, माताए दूध मुहे बच्चों को लेकर आंदोलन स्थल पर पहुंची,दोपहर 1 बजते तक आंदोलन स्थल का ऐसा नजारा दिखाई दिया राष्ट्रीय राजमार्ग पर नारायणपुर तिराहे में लोगों के पैर रखने की जगह तक नहीं बची। रितेश पटेल जिलाध्यक्ष सर्व पिछड़ा वर्ग समाज कोंडागांव ने कहा हम अपनी हक की मांग कर रहे, राज्य में पिछड़ा वर्ग समाज की जनसंख्या के अनुपात में आरक्षण का लाभ नहीं मिल रहा,सर्व पिछड़ा वर्ग समाज आज 5 सूत्रीय मांगों को लेकर राष्ट्रीय राजमार्ग में नारायणपुर चौक ग्राम मसोरा पर आज चक्का जाम, साथ ही संपूर्ण कोंडागांव जिला में बंद का आह्वान किया हैं।

बंद का दिखा व्यापक असर
सर पिछड़ा वर्ग समाज द्वारा किए गए बंद का जिले में व्यापक असर देखने को मिला मेडिकल पेट्रोल पंप आदि अनिवार्य सेवाओं को छोड़ जिला मुख्यालय सहित ब्लॉको के अंदरूनी गांवों तक दुकानें व तमाम व्यापारिक प्रतिष्ठान बंद रहे। बंद के चलते यात्री परेशान
बंद के कारण अपने गंतव्य तक पहुंचने से पहले यात्रियों को असुविधा का सामना करना पड़ा ,महिला यात्री अगाथा कुजूर के मुताबिक वह मंगलवार रात 8 बजे अंबिकापुर से जगदलपुर जाने के लिए बस से निकली थी,सुबह 11 बजे जैसे ही कोंडागांव पहुंची सड़क जाम मिला, यात्रियों को वहीं छोड़कर बस वापस रायपुर की ओर रवाना हुई, बेटे के साथ यहीं पर बैठे जाम खुलने का इंतजार कर रहे हैं। जाम में फंस अन्य यात्रियों का भी यही हाल रहा।

सुरक्षा में तैनात जवान
आंदोलन को देखते हुए पुलिस जवान भी बड़ी संख्या में चौक चौराहों पर तैनात थे, ताकि कोई अप्रिय स्थिति घटित ना हो सके। प्रदर्शनकारियों की आड़ में पहुंचे कुछ असामाजिक तत्व।
सर्व पिछड़ा वर्ग समाज द्वारा निर्धारित आंदोलन स्थल राष्ट्रीय राजमार्ग पर नारायणपुर चौक में हजारों की तादात में

NH 30 के चौक चौराहों पर आंदोलनकारी

जिला मुख्यालय से गुजरने वाले NH30 पर चौक चौराहों पर सड़क जाम कर बैठे रहे आंदोलनकारी। इसी दौरान आंदोलनकारियों के बीच कुछ असामाजिक तत्व भी आंदोलन को असफल करने पहुंच गए, जो पिछड़ा वर्ग संगठन के नियमों का पालन करने का सख्त निर्देश देने के बाद भी सर्व पिछड़ा वर्ग संगठन के नियमों की अनदेखी कर सड़क में आवाजाही करने वालों को परेशान करने की नियत से सडक पर अलग-अलग जगह खड़े रहे ओर लोगों को आने जाने से रोकते दिखे। कुछ लोगों का कहना

कुछ जानकार लोगों ने बताया कि रोज रोज के इस चक्का जाम से यात्रियों को भारी परेशानियों का सामना करना पड़ता हैं कि यात्रियों 3 से कहा महीना पूर्व ही अन्य राज्य में जाने के लिए रेलवे, हवाई जहाज की टिकट बना हुआ होता है पर अचानक से ही NH 30 जाम होने से कई लोगो रेलवे, हवाई जहाज छूट जाता हैं जिससे यात्रियों को परेशानियों का सामना करना पड़ रहा ।

Patrika Look

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *