संजय लीला भंसाली का जन्म 24 फरवरी 1963 को मुंबई में हुआ था। उन्होंने अपने करियर में बॉलीवुड को जितनी भी फ़िल्में दी हैं, उनमें से ज्यादातर फ़िल्में हिट साबित हुई हैं।
‘देवदास’, ‘बाजीराव मस्तानी’ और ‘पद्मावत’ जैसी शानदार फिल्में बना चुके मशहूर डायरेक्टर और प्रोड्यूसर संजय लीला भंसाली 24 फरवरी को अपना जन्मदिन मना रहे हैं। भंसाली को किसी खास परिचय की जरूरत नहीं है, लेकिन उनके बर्थडे के खास मौके पर हम उनकी बनाई उन फिल्मों का जिक्र करने जा रहे हैं, जिन्होंने हिंदी सिनेमा को उत्कृष्ट बनाया।
संजय लीला भंसाली का जन्म 24 फरवरी 1963 को मुंबई में हुआ था। उन्होंने अपने करियर में बॉलीवुड को जितनी भी फ़िल्में दी हैं, उनमें से ज्यादातर फ़िल्में हिट साबित हुई हैं। भंसाली ने मुंबई के लाला लाजपत राय कॉलेज से कॉमर्स में ग्रैजुएशन, फिल्म एंड टेलीविजन इंस्टिटयूट ऑफ इंडिया से फिल्म मेकिंग का कोर्स किया था।
भंसाली ने 1999 में एसएलबी फिल्म्स नाम से प्रोडक्शन हाउस शुरू किया। उनकी फिल्मों की खास बात यह होती है कि उनकी फिल्मों के सेट बेहद शानदार और महंगे होते हैं। 2015 में उन्हें पद्मश्री पुरस्कार से भी सम्मानित किया जा चुका है। उन्हें कई बार फिल्मफेयर पुरस्कार से नवाजा गया है। इनमें फिल्म ‘हम दिल दे चुके सनम’, ‘देवदास’, ‘ब्लैक’ के लिए सर्वश्रेष्ठ निर्देशक का फिल्मफेयर पुरस्कार भी शामिल है।
भंसाली की फिल्म देवदास (2002) साल की सबसे ज्यादा कमाई करने वाली फिल्म बनी। टाइम्स मैगजीन ने फिल्म को सदी की 100 सबसे बेहतरीन फिल्मों की लिस्ट में जगह दी। उनकी फिल्म ‘पद्मावत’ को लेकर काफी बवाल हुआ था। अब उनकी आगामी फिल्म ‘गंगूबाई काठियावाड़ी’ का दर्शक बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं।