रायपुर। राजधानी में एक पारिवारिक विवाद खूनी संघर्ष में बदल गया. गुस्से में छोटे भाई ने अपने बड़े भाई पर प्राणघाटक हमला कर दिया, जिसकी इलाज के दौरान अस्पताल में मौत हो गई. वारदात के बाद पुलिस ने आरोपी को बड़े भाई के हत्या के आरोप में गिरफ्तार कर लिया है. आरोपी के खिलाफ हत्या का केस दर्ज किया गया है. ये घटना मंदिर हसौद थाना क्षेत्र की है.
जानकारी के मुताबिक, प्रार्थी शिवकुमार जांगड़े ग्राम सेंध निवासी ने शिकायत दर्ज कराई की उनके छोटे बेटे परमेश्वर जांगड़े ने आपसी लड़ाई के दौरान अपने बड़े भाई भूपेन्द्र जांगड़े के सिर पर लकड़ी के बत्ते से हमला कर दिया, जिसकी उपचार के दौरान मौत हो गई है.
घटना शुक्रवार दोपहर करीब 11 बजे की है. भूपेन्द्र जांगड़े अपनी मां सोनबत्ति से मारपीट कर रहा था, और उसे क्षति पहुंचाने दौड़ा रहा था. इस दौरान परमेश्वर जांगड़े अपने बड़े भाई के सिर पर लकड़ी के बत्ते से हमला कर दिया. इससे वह गंभीर रूप से घायल हो गया. उसे इलाज के लिए अस्पताल ले जाया गया, जहां उसकी मौत हो गई.
मंदिर हसौद थाना पुलिस ने बताया कि दो भाइयों में आपसी विवाद होने से हत्या की वारदात सामने आई है. आरोपी परमेश्वर जांगड़े अपने बड़े भाई के सिर पर हमला कर दिया. जिससे इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई है. पिता शिवकुमार जांगड़े की शिकायत पर आरोपी परमेश्वर के खिलाफ धारा 302 के तहत गिरफ्तार कर लिया गया है.