विश्व आदिवासी दिवस पर हुई विशाल आम सभा…
कोण्डागांव। पत्रिका लुक
विश्व आदिवासी दिवस के अवसर पर शुक्रवार को जिला मुख्यालय कोडागांव के वीर नारायण सिंह चौपाटी मैदान में सर्व आदिवासी समाज की विशाल सभा आयोजित हुई। जिसमें जिले में निवास रत सर्व आदिवासी समुदाय के लोग उपस्थित हुए, कार्यक्रम में शामिल अधिकतर महिलाएं, पुरुष व बच्चे पारंपरिक वेशभूषा से सजे दिखाई दिए और पारंपरिक आदिवासी नृत्य में उपस्थित लोगों का मन मोहा।कार्यक्रम स्थल से निकली रैली जयस्तंभ चौक से वापस कार्यक्रम स्थल पहुंची और अपनी विभिन्न मांगों को लेकर एसडीएम को ज्ञापन सोपा।जनसभा को बंगाराम सोढ़ी जिला अध्यक्ष सर्व आदिवासी समाज,विधायक कोंडागांव सुश्री लता उसेंडी, पूर्व विधायक मोहन मरकाम सहित अन्य सामाजिक वक्ताओं ने संबोधित किया, सभा को संबोधित करते सर्व आदिवासी समाज जिला अध्यक्ष बंगाराम सोढ़ी ने काहा कि आदिवासी समाज के साथ हो रहे अन्याय अत्याचार को लेकर सर्व आदिवासी समाज एकजुट है, समाज के लोगों के साथ अन्याय होने पर कड़ी मुकाबला करेंगे। समाज की मांग है फर्जी जाति प्रमाण पत्र के सहारे शासकीय पदों पर काबिज लोगों पर बर्खास्तगी की कार्रवाई, बस्तर एवं सरगुजा संभाग में तृतीय व चतुर्थ श्रेणी के शासकीय पदों पर स्थानीय बेरोजगारों की नियुक्ति, पदोन्नति में आरक्षण रोस्टर नियम का पालन,पांचवी अनुसूची क्षेत्र अंतर्गत पेसा कानून वन अधिकार कानून के तहत सामुदायिक वन संसाधनों को मान्यता देकर प्रबंधन एवं नियंत्रण ग्राम सभा को देने,नक्सलवाद का समाधान आदि सामिल है।हमारी मांगों को लेकर लगातार सरकारों को अवगत करा रहे हैं फिर भी सरकारे हमारी मांगों को अनदेखी करती आ रही,हमारी मांगों की अनदेखी होने से समाज आगे आंदोलन की रणनीति बनाएगा। इस अवसर पर जिले में निवासरत सभी 13 आदिवासी समाज के पदाधिकारी , पुलिस व प्रशासनिक अमला सहित बड़ी तादाद में समाज के लोग मौजूद रहे।