छत्तीसगढ़

सर्पदंश से पति की मौत, अजगर बन सरपंच पति ने निगला मुवाबजा राशि


पीड़ित परिवार ने लगाई कलेक्टर से सरपंच पति से राशि दिलाने की गुहार

कोंडागांव, पत्रिका लुक।

बस्तर संभाग में आज भी यहां अशिक्षा व जागरूकता के अभाव के कारण कुछ लोग अपने भरोसेमंद लोगों को सहयोगी के तौर पर अपना कार्य सौपते हैं पर कुछ चालक जालसाज लोग उस भरेसो को धीरे धीरे मीठा जहर बन विश्वास को तोड़ देते हैं। ऐसा ही एक कारनामा सरपंच पति ने अपने ही ग्राम की एक अशिक्षित महिला के बैंक खाते में जमा राशि बिना बताए निकाल लिया ।
क्या है पूरा मामला आपको बतादें कि कोंडागांव जिले के ग्राम नवागांव से सामने आया, जहां पति की सर्पदंश से मौत के बाद शासन द्वारा आपदा राहत के तहत खाते में डाले चार लाख की राशि निकालने मृतक की पत्नी रैयमती ने गांव के सरपंच पति लक्ष्मीनारायण को लेकर बैंक पहुंची। लेकिन वही व्यक्ति लालच में आकर बैंक पासबुक चेक बुक अपने पास रख अलग-अलग तीन किस्तों में तीन लाख की राशि बैंक से निकालने की जानकारी सामने आई। फर्जीवाड़ा करने की जानकारी सामने आने के बाद महिला ने 4 मार्च को जिला कार्यालय पहुंच कलेक्टर के नाम मामले की जांच सहित राशि वापस दिलाने की कार्यवाही हेतु शिकायत पत्र सौंपा है। जिसमें आर्थिक स्थिति कमजोर होने के साथ ही बीमार रहने व मानसिक स्थिति ठीक ना होने का भी उल्लेख है।जबकि सरपंच पति लक्ष्मीनारायण ने मामले पर कुछ भी कहने से इनकार किया।
ग्राम नवागांव निवासी रैयमती सोरी ने दावा किया पति की सर्पदंश से मौत के बाद शासन के द्वारा आपदा राहत कोष से 4 लाख की राशि उसके बैंक ऑफ बड़ौदा शाखा कोंडागांव स्थित खाता में स्थानांतरित हुआ था। अशिक्षित होने के कारण खाते में राशि डलने के बाद बैंक में खाता खुलवाने के लिए ग्राम पंचायत नवागांव सरपंच पति लक्ष्मी नारायण को लेकर कोडागांव बैक गई।

यह है ( S.P) सरपंच पति

बैंक में खाता खुलवाने के बाद लक्ष्मी नारायण ने पासबुक अपने पास रख लिया।मेरे साथ बैंक में जाकर पहली बार 25000 दूसरी बार ₹25000 कुल 50000 की राशि निकाले उसमें से मात्र 15000 रुपये की राशि मुझे देकर बाकी पैसे अधिकारियों को देना है कहकर अपने पास रख लिया और मगने पर मुझे लगातार गुमराह करने लगा तथा बैंक से चेक बुक बनाकर अपने पास रख लिया ,मेरे द्वारा चेक बुक मांगने के बाद आज दूंगा कल दूंगा बोलकर धोखा देने लगा। गुमराह करने की जानकारी मामा को देने पर उन्होंने लक्ष्मी नारायण से चेक बुक व पासबुक मांग लिया।और बैंक जाकर एंट्री कराने के बाद लक्ष्मी नारायण द्वारा मेरे बैंक खाते से तीन किस्तों में 3 लाख निकाल लिया।


लेखनी- पी.डी.एम.


पत्रिका लुक वेब पोर्टल के लिए समाचार , विज्ञापन के लिए संपर्क करें- 9406183725, 9340389154, 9165961853,
ईमेल-patrikalook@gmail.com

Patrika Look

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *