मनोरंजन

बिग बॉस 15 के लिए मुझे अप्रोच नहीं किया गया: भूमिका चावला

सलमान खान की फिल्म तेरे नाम से लोकप्रियता हासिल करने वाली भूमिका चावला किसी परिचय की मोहताज नहीं हैं। काफी समय से बड़े पर्दे से दूर रहने के बावजूद फैंस अभिनेत्री को भूल नहीं पाए हैं। हाल में खबर आई थी कि उन्हें बिग बॉस 15 के लिए अप्रोच किया गया है। अब अभिनेत्री ने खुद इस खबर का खंडन कर दिया है। उन्होंने सोशल मीडिया पर बताया कि उन्हें इस शो के लिए अप्रोच नहीं किया गया है।

भूमिका ने अपने इंस्टाग्राम हैंडल पर बिग बॉस 15 में शामिल होने की खबरों को खारिज किया है। उन्होंने अपने इंस्टाग्राम पोस्ट में लिखा, यह सही नहीं है। मुझे बिग बॉस के लिए कोई ऑफर नहीं मिला है। अगर मुझे यह शो ऑफर भी किया जाता, तो मैं यह शो नहीं करती। मुझे बिग बॉस के पहले, दूसरे, तीसरे सीजन के साथ अन्य सीजन में भाग लेने का ऑफर मिला था। मैंन उन सभी ऑफर को ठुकरा दिया था।

उन्होंने बताया कि इस शो में भाग लेने के लिए वह इच्छुक नहीं हैं। उन्होंने इंस्टाग्राम पोस्ट में आगे लिखा, मैं एक सेलिब्रिटी हूं। इसके अलावा एक बहुत निजी व्यक्ति हूं, जिसके आसपास हर वक्त कैमरे की नजर रखी जाएगी। हाल में नागिन 5 की फेम सुरभि चंदना ने सोशल मीडिया पर बिग बॉस 15 के लिए अप्रोच किए जाने की खबरों को गलत बताया था। अभिनेता पार्थ समथान ने भी कहा कि वह शो में भाग नहीं लेंगे।

भूमिका ने बॉलीवुड के अलावा साउथ की कई फिल्मों में काम किया है। हालांकि, सलमान खान की फिल्म तेरे नाम ने उन्हें रातों-रात स्टार बना दिया था। यह भूमिका की पहली हिन्दी फिल्म थी और इसी से उन्हें बॉलीवुड में पहचान मिली थी। इसके बाद उन्होंने रन, दिल ने जिसे अपना कहा और एम.एस. धोनी- द अनटोल्ड स्टोरी में भी काम किया है। भूमिका को दर्शकों ने आखिरी बात 2019 में वेब सीरीज भ्रम में देखा था।

बिग बॉस के आगामी सीजन में रिया चक्रवर्ती के शामिल होने की अटकले भी तेज हो गई हैं। कहा जा रहा है कि सुशांत मामले में रिया की बिगड़ी छवि को सुधारने के लिए वह बिग बॉस का सहारा ले सकती हैं। इसके अलावा अनुषा दांडेकर, दिशा वकानी, दिव्यांका त्रिपाठी-विवेक दहिया, मोहसिन खान और दिशा परमार जैसे कलाकार इस शो में हिस्सा ले सकते हैं। इस शो में टीवी अभिनेत्री नेहा मर्दा भी नजर आ सकती हैं।

बिग बॉस का प्रसारण कलर्स चैनल पर होता है। यह लोकप्रिय शो अमेरिकी टीवी रियलिटी शो बिग ब्रदर प्रारूप का अनुसरण करता है। घर के मालिक को बिग बॉस के नाम से जाना जाता है, जिनकी घर में उपस्थिति उनकी आवाज से है। बिग बॉस की सफलता अब 15वें सीजन में कदम रख चुकी है। बता दें कि रुबीना दिलैक शो के पिछले सीजन की विजेता थीं। बिग बॉस का पहला सीजन 2006 में आया था।

Patrika Look

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *