कांग्रेस भूपेश बघेल सरकार भ्रष्ट्राचार में डूबी
भाजपा की सरकार बनेगी तो धर्मांतरण में बनाएगें कानून
कोण्डागांव। पत्रिका लुक
केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह बस्तर संभाग के दौरे पर है।अपने इस दौरे के दौरान केशकाल विधानसभा में कार्यकर्ता सम्मेलन में शामिल हुए और जमकर कांग्रेस भूपेश सरकार पर निशाना साधा। केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह ने कांग्रेस भूपेश सरकार को जमकर कोसते हुए कहां कि कांग्रेस भूपेश सरकार का गोठान योजना पूरी तरह से फेल हैं, गोठान मात्र भ्रष्टाचार करने का जरिया बना हुआ है। धर्मान्तरण के मुद्दे पर केंद्रीय मंत्री श्री सिंह कहा कि भूपेश सरकार धर्मांतरण के खिलाफ कोई कड़ा फैसला नहीं ले पा रही हैं। भाजपा की सरकार बनी तो धर्मांतरण के खिलाफ ठोस कानून बनाया जाएगा। वही सरकार बनती हैं तो कांग्रेस के भ्रष्ट्राचार का पर्दाफाश करेंगी।
मीडिया चर्चा के दौरान केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह कहा
छत्तीसगढ़ की कांग्रेस सरकार गांव गरीब किसान और आदिवासियों का हक छीनने का कार्य कर रही ,पहला इन्होंने पेशा कानून लाने के नाम पर धोखा दिया मैं इस पर पत्राचार के माध्यम से पूछुंगा, मोदी जी ने जो अधिकार यहां के आदिवासियों को देना चाहते हैं लेकिन बघेल सरकार अंतिम दम तक रोकते रोकते कानून बनाया, आज मैं आदिवासियों को यह कहना चाहता हूं आपका हक छीना जा रहा है। आप एकत्रित हो जाए ओर हमारी सरकार बनेगी तो आपको जंगलों का हक मिलेगा , जिसपर आपका मौलिक अधिकार हैं जो आपका धर्म भी है। केंद्र सरकार के द्वारा दिया गया पैसा भ्रष्टाचार के दलदल में पैसा जा रहा। यूपीए सरकार ने यहां मनरेगा में केवल यहां 11. 30 हजार करोड़ दिया था मोदी सरकार ने 25 हजार करोड़ बढा दिया, 25 में 18 हजार करोड़ केवल बघेल सरकार को दिया सभी पैसा भ्रष्टाचार की भेंट चढ़ा । तीसरी बात युवाओं को यह कहा कि मैं आपको बेरोजगारी भत्ता ढाई हजार दे रहा हूं यह उन्होंने सरकार बनने के दौरान कहा था, पूरे साल का बेरोजगारी भत्ता दे नहीं तो इसके खिलाफ आंदोलन होगा। गोठान को लेकर कहां की मैं कोरबा जा रहा था सड़क पर जानवरों को देखा, गोठान कहां है पता नहीं आज मालूम हुआ गोठान के नाम पर सरपंच लोगे के अधिकार छीने जा रहे अपने लोगों से पैसे लूट रहे हैं , भारत सरकार के पैस का बंदरबांट हो रहा जब प्रदेश में भाजपा की सरकार आएगी तो इनके झूठे कारनामों का पर्दाफाश करेगी चाहे गोठान का मामला हो या धान खरीदी का एमएसपी देने का चाहे शराब घोटाला हो यह घोटालों की सरकार है । बस्तर के 12 सीटों सहित 200 प्रतिशत भाजपा की सरकार छत्तीसगढ़ में बनेगी। इस दौरान जहां उन्होंने जिला महामंत्री आकाश मेहता के निवास में कार्यकर्ताओं से मुलाकात की। इस दौरान जिला अध्यक्ष दीपेश अरोरा, पूर्व मंत्री लता उसेंडी सहित बड़ी संख्या में भाजपा कार्यकर्ता व पदाधिकारी उपस्थित थे।
देखें वीडियो —–