छत्तीसगढ़देश विदेश

पिछले छह माह में कोई बीमारी न हुई हो, तभी कर सकेंगे हजयात्रा

रायपुर। इस साल कोरोना महामारी को देखते हुए वही यात्री हज यात्रा पर जा सकने में सक्षम माने जाएंगे, जिन्हें पिछले छह महीने में कोई बीमारी नहीं हुई हो। यदि गत छह महीने में किसी भी तरह की बीमारी होने पर अस्पताल में एडमिट हुए होंगे तो भी हज यात्रा पर नहीं जा सकेंगे। अपने पूरी तरह से स्वस्थ होने और कोरोना महामारी की वैक्सीन लगा चुकने की संपूर्ण जानकारी हज कमेटी ऑफ इंडिया की वेबसाइट पर देनी होगी।

कोरोना टीकाकरण का प्रमाणपत्र भी देना होगा

छत्तीसगढ़ राज्य हज कमेटी के कार्यपालन अधिकारी साजिद मेमन ने बताया कि सउदी अरब के द्वारा जारी नियमों के तहत अब जो भी यात्री हज यात्रा पर जाएंगे, उनके स्वास्थ्य की संपूर्ण जानकारी केंद्रीय हज कमेटी के वेबसाइट पर अपलोड करनी होगी। हज कमेटी ऑफ इंडिया मुम्बई ने सर्कुलर जारी कर कहा है कि हज 2021 के लिए सउदी हुकुमत द्वारा निर्धारित की गई उम्र के मापदंड अनुसार आवेदन करने के लिए पात्र आवेदकों को उनके स्वास्थ्य संबंधी जानकारी को हज कमेटी की वेबसाइट पर अपलोड करना होगा।

स्वस्थ होने के प्रमाण स्वरूप यह दर्शाना होगा कि वे अस्पताल में एडमिट नहीं हुए। साथ ही कोविड-19 से बचाव के लिए वैक्सीन लगवा चुके हैं। वैक्सीन का नाम और उसका सर्टिफिकेट भी अपलोड करना होगा। इसके साथ ही विगत 6 माह में किसी भी बीमारी से हास्पिटल में दाखिला न होने संबंधी जानकारी देनी होगी। कोविड संक्रमण काल को दृष्टिगत रखते हुए हज 2021 के लिए प्रस्थान करने की सहमति देनी होगी। उक्त सारी जाकारी ऑनलाइन के माध्यम से जल्द से जल्द जमा कराए जाने के निर्देश दिए गए हैं।

बुजुर्ग नहीं जा सकेंगे

सउदी अरब सरकार ने हजयात्रा करने के लिए इस साल आयु सीमा 18 से 60 साल निर्धारित कर दी है। 60 साल से ज्यादा के बुजुर्ग हज यात्रा पर नहीं जा सकेंगे। अब तक नियमों के तहत तीन साल तक प्रतीक्षा सूची में रहने वाले बुजुर्गों को हजयात्रा पर जाने के लिए प्राथमिकता सूची में शामिल किया जाता था। इस साल बुजुर्गों को यह लाभ नहीं मिल पाएगा।

छत्तीसगढ़ हज कमेटी के कार्यपालन अधिकारी मेमन ने बताया कि हज कमेटी ऑफ इंडिया मुम्बई द्वारा आवेदकों को एसएमएस के माध्यम से वांछित सूचना दी जा चुकी है। जिन्हें सूचना प्राप्त नहीं हुई है, ऐसे आवेदक जल्द से जल्द राज्य हज कमेटी कार्यालय के दूरभाष क्रमांक 0771-4266646 से संपर्क कर जानकारी प्राप्त कर सकते हैं अथवा हज कमेटी ऑफ इंडिया की वेबसाइट www.hajcommittee.gov.in में ऑनलाइन हेल्थ वेरीफिकेशन कराएं और वांछित दस्तावेज अपलोड करें। जिससे हज 2021 के लिए सउदी हुकुमत से प्राप्त होने वाले निर्देशानुसार कार्यवाही समय सीमा में पूरी की जा सके।

Patrika Look

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *