छत्तीसगढ़बड़ी खबर

गुटखा और माचिस देने से मना किया तो उतार दिया मौत के घाट, पुलिस पूछताछ में आरोपियों ने बताई हत्या की वजह

जबलपुर । पुलिस ने गुटखा देने से मना करने जैसी मामूली सी बात पर युवक को मौत के घाट उतारने वाले आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है, पुलिस ने आरोपियों के कब्जे से वारदात में प्रयुक्त चाकू और बाइक को भी जब्त किया है। दरअसल बीते 10 जून को गोराबाजार थाना क्षेत्र के सिद्ध नगर में 20 वर्षीय दुर्गा गौड़ नाम के युवक की धारदार हथियार से हत्या कर दी गई थी, वारदात की खबर पाकर पहुंची गोराबाजार थाना पुलिस ने मामला दर्ज कर छानबीन शुरू की थी।

जांच में पुलिस को पता चला कि इलाके के बदमाशों ने मृतक दुर्गा गौड़ से माचिस और गुटखा मांगा था, जिस पर मृतक ने दोनों चीजें देने से मना कर दिया था,बस इसी बात को लेकर आरोपियों और मृतक के बीच कहासुनी हुई,और उसके बाद आरोपियों ने सिद्धनगर गांव के बाहर खेत के पास बेरहमी से चाकू से गोदकर दुर्गा गौड़ को मार डाला था। इस मामले में गोराबाजार और क्राइम ब्रांच की पुलिस ने तीन आरोपियों भूपेंद्र उर्फ शानू यादव, अभिषेक और दुष्यंत सिंह को गिरफ्तार कर लिया है। आरोपियों की निशानदेही पर पुलिस ने वारदात में इस्तेमाल चाकू और बाइक जब्त कर ली है।

पुलिस के मुताबिक मृतक दुर्गा दोस्तों के साथ रास्ते में रुक गया था, वह आरोपियों से हुई कहासुनी का बदला लेना चाहता था, जैसे ही तीनों आरोपी वहां पहुंचे, मृतक दुर्गा डंडा लेकर मारने लगा। तभी तीनों आरोपियों ने चाकू से दुर्गा पर ताबड़तोड़ हमला कर दिया था। उसके बाद तीनों आरोपी फरार हो गए थे। दुर्गा के सीने, पेट और कंधे पर चोट आई थीं। पुलिस की मानें तो पकड़े गए आरोपियों में से एक आरोपी भूपेंद्र यादव जिला बदर का आरोपी रह चुका है,और एक सप्ताह पहले ही इसके जिला बदर की अवधि समाप्त हुई थी,आरोपी भूपेंद्र के खिलाफ कुल 11 आपराधिक रिकॉर्ड हैं।

Patrika Look

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *