छत्तीसगढ़

अवैध रूप से पीडीएस का गुड़ ,चना पर  विभाग की कार्यवाही पर ट्रक को छोड़ा

कोंडागांव। पत्रिका लुक
जिले में अवैध रूप से चल रहा सार्वजनिक वितरण प्रणाली के अन्तर्गर वित्तरण होने वाले चावल, गुड़ ओर चना का कारोबार। जिसकी शिकायत लगातार जिला प्रशासन व खाद्य विभाग को दी जाती रही हैं साथ सोशल मीडिया में भी लगातार पोस्ट कर अवैध रूप से बिकने वाले पीडीएस के खाद्यान की जानकारी दी जाती रही है। जिस पर जिला प्रशासन के आदेश के बाद खाद्य विभाग की टीम ने पीडीएस का चना और गुड़ का अवैध भंडारण करने वाले व्यापारी कैलाश देवांगन के गोदाम में छापा मार कर 148 बोरी चना प्रति बोरा 50 किलोग्राम के मान से कुल वजन 74 क्विंटल एवं 25 बोरियों में मधुर गुड़ कुल 50 किलोग्राम के मान से कुल वजन साढ़े 12 क्विंटल को जप्त करने हुए गोदाम को शील किया गया हैं। जिसकी जानकारी जिला जनसंपर्क कोंडागांव के द्वारा प्रेस विज्ञप्ति जारी कर जानकारी दी।
मीडिया द्वारा इस पूरे मामले में जब पतासाजी की गई तो नाम न बताने के शर्त पर बताया कि शाम को खाद्य विभाग की टीम ने कैलाश देवांगन के घर के परिषर में बने गोदाम में छापा मारा गया जिसमें भारी मात्रा में सरकारी राशन का चना व गुड़ मिला है जिसको खाद्य विभाग के द्वारा जप्त कर गोदाम को शील किया गया हैं । वही सूत्र ने बताया गोदाम में रखे गुड़ व चना को जप्त किया गया पर रायपुर नम्बर की ट्रक में गुड़ व चना लोड किया गया था उसे छोड़ दिया गया । खाद्य विभाग की टीम ने ट्रक को क्यो छोड़ा यह समझ से परे है। सूत्र ने आगे बताया कि चना , गुड़ का काम कई सालों से करते आ रहा है और हर महीने कई टन अवैध पीडीएस का खाद्यान्न रायपुर भेज दिया जाता है ।
वही सूत्र के बताएं अनुसार जब खाद्य विभाग के श्री श्रीवास्तव से पूछा गया तो श्री श्रीवास्तव ने बताया कि हमको इसकी सूचना मिली थी जिस पर कार्यवाही करते हुए कैलाश देवांगन के गोदाम से 148 बोरी बोरा 50 किलोग्राम के मान से , 25 बोरियों में मधुर गुड़ कुल 50 किलोग्राम के मान से जप्त किया गया हैं । ट्रक के बारे में पूछे जाने से बताया कि वहां कोई ट्रक नहीं था । जब मीडिया ने कहा सूत्र बता रहे हैं कि ट्रक भी गोदाम में खड़ा था उस पर खाद्य विभाग के श्री श्रीवास्तव ने बताया कि उस ट्रक में मक्का था इस लिए जाने दिया गया क्योकि उक्त व्यापारी के द्वारा गल्ला का भी व्यापार करता हैं और उसके पास मंडी लाइसेंस भी है। अब देखने वाली बात है कि मंडी लाइसेंस वह गल्ले के धंधे की आड़ में पीडीएस के खाद्यान्न की कालाबाजारी जिले मे कब तक बदस्तूर जारी रहता है।

सोत्र- विश्वसनीय सूत्र

Patrika Look

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *