छत्तीसगढ़

इमरान बने छत्तीसगढ़ श्रमजीवी पत्रकार कल्याण संघ नारायणपुर जिलाध्यक्ष

बस्तर में दो दशकों से कर रहे पत्रकारिता, देश के प्रतिष्ठित मीडिया संस्थानों में दे रहे सेवा

नारायणपुर। पत्रिका लुक

छत्तीसगढ़ श्रमजीवी पत्रकार कल्याण संघ की नई कार्यकारिणी का गठन हुआ हैं। जिसमें नारायणपुर जिले की कमान वरिष्ठ पत्रकार मोहम्मद इमरान खान के हाथों में सौंपी गई हैं। पिछले दो दशक से उत्कृष्ट पत्रकारिता कर लोकतंत्र के चौथे सिपाही के रूप में कार्य कर रहे मोहम्मद इमरान खान देश के प्रतिष्ठित मीडिया संस्थानों से जुड़े हुए हैं। प्रेस ट्रस्ट ऑफ इंडिया (पीटीआई) के साथ हरिभूमि मीडिया समूह के आईएनएच और सुबह का प्रहरी के जिला प्रतिनिधि के रूप में सेवाएं दे रहे हैं, साथ ही इमरान बस्तर संभाग मुस्लिम समाज के उपाध्यक्ष और अंजुमन इस्लामिया कमेटी नारायणपुर के नायब सदर की जिम्मेदारी भी निभा रहे हैं। जिलाध्यक्ष के पद पर नियुक्ति होने पर देशभर के पत्रकारों और समाज प्रमुखों के साथ राजनीतिक दल के लोगों ने इमरान खान को शुभकामना संदेश दिया है।
प्रदेश अध्यक्ष बीडी निजामी और महासचिव विजय लांडगे की अनुशंसा पर नियुक्ति
छत्तीसगढ़ श्रमजीवी पत्रकार कल्याण संघ के प्रदेश अध्यक्ष बीड़ी निजामी और प्रदेश महासचिव विजय लांडगे की अनुशंसा के बाद इमरान को नारायणपुर जिला अध्यक्ष बनाया गया हैं। पूर्व जिला अध्यक्ष सुनील राठौर के दो कार्यकाल के बाद प्रदेश संगठन ने फेरबदल कर इमरान खान पर विश्वास जताया हैं।
इमरान खान ने कहां
इमरान खान ने बताया की प्रदेश संगठन के द्वारा दिए गए  नारायणपुर जिलाध्यक्ष दायित्व को पूरी ईमानदारी व निष्ठा के साथ पूरा करने का प्रयास करूंगा। इमरान ने आगे बताया कि पत्रकार की हितों के लिए श्रमजीवी पत्रकार कल्याण संघ लंबे समय से संघर्षरत और मैं भी पत्रकारों के हितों की रक्षा करने के लिए सदैव तत्पर रहूंगा । संघ की सिद्धांतों पर अमल करते हुए लोकतंत्र के चौथे स्तंभ के रूप में श्रमजीवी पत्रकार कल्याण संघ की सहभागिता होने की बात उन्होंने कही हैं।

सोत्र- प्रेस विज्ञप्ति ,छत्तीसगढ़ श्रमजीवी पत्रकार कल्याण संघ।

Patrika Look

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *