छत्तीसगढ़

डेढ़ माह में 32 लाख 66290 रुपए का फइन वसूला

कोरबा। जिले में 27 फ रवरी से लेकर 21 मई तक डेढ़ माह के दौरान बिना मास्क और बेवजह घूमते हुए 15459 लोगों को पकड़ा। इनसे 32 लाख 66290 रुपए का फाइन वसूला।
जिले में कोरोना की दूसरी लहर का संक्रमण रोकने 12 अप्रैल से लॉकडाउन लगा है। 17 मई से लगे लॉकडाउन के 5वें चरण में छूट के साथ अनलॉक की प्रक्रिया शुरू हो गई है। लेकिन इस दौरान भी केवल बहुत जरूरी होने पर ही लोगों को कोविड प्रोटोकॉल का पालन करते हुए बाहर निकलने की अनुमति हैए लेकिन लोग बेवजह भी घर से बाहर सड़कों पर निकल रहे हैं। यहां तक कि अपने क्षेत्र में जरूरी सामान उपलब्ध होने के बाद भी दूसरे क्षेत्रों में घूमते हैं। अब इसके लिए फिर से पुलिस और प्रशासन ने सख्ती शुरू कर दी है। शहर में ट्रांसपोर्ट नगरए सीएसईबी चौक समेत अन्य प्रमुख स्थानों पर ट्रैफिक पुलिस नगर निगम की टीम और लोकल पुलिस जांच कर बिना मास्क या बेवजह घूमते मिलने पर कार्रवाई करते हुए फ ाइन वसूला जा रहा है। जिले में कोरोना संक्रमण के ज्यादा केस कोरबा शहरी क्षेत्र से है। दूसरी ओर सड़क पर बिना मास्क व बेवजह घूमने पर हुई कार्रवाई में लोगों की ज्यादा लापरवाही भी शहरी क्षेत्र में ही दिख रही है। 15 हजार 459 लोगों में 9 हजार 166 लोग शहरी क्षेत्र में पुलिस और नगर निगम की टीम द्वारा पकड़े गए हैं। इनसे करीब 29 लाख रुपए फाइन वसूला गया। कार्रवाई के बाद भी लोग लापरवाही बरत रहे हैं। ऐसे में और सख्ती की जाएगी।

Patrika Look

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *