प्रदेशबड़ी खबर

छतीसगढ़ में कोरोना टेस्ट बढ़ाने पर बढ़ गए मरीज, बीते दिन 156 में संक्रमण मिला, 3 की मौत

छत्तीसगढ़ में कोरोना संक्रमण के घटने का क्रम फिर टूट गया है। राहत कमजोर रही है। सरकार ने जैसे ही टेस्ट की संख्या बढ़ाई, नए मरीजों की संख्या भी बढ़ गई। शनिवार को प्रदेश में 156 नए मामले सामने आए हैं। वहीं 3 मरीजों की मौत हुई है। इससे ठीक एक दिन पहले केवल 118 मरीज मिले थे और केवल एक मरीज की मौत हुई थी।

33 हजार 626 टेस्ट हुए

स्वास्थ्य विभाग की ओर से देर रात जारी रिपोर्ट के मुताबिक शनिवार को 33 हजार 626 टेस्ट हुए। इस बीच 156 लोगों में कोरोना संक्रमण की पुष्टि हुई। वहीं कोरबा, गरियाबंद और बालोद में एक-एक मरीज की जान चली गई। शनिवार को सबसे अधिक 18 मरीज सुकमा जिले में सामने आए। 15 नए मरीजों के साथ रायपुर दूसरे स्थान पर है। बस्तर में 13 और बीजापुर-कांकेर में 11-11 मरीज मिले हैं। यह संख्या एक दिन पहले के आंकड़ों से असामान्य है। शुक्रवार को 30 हजार 450 नमूनों की जांच हुई थी। इसमें 118 लाेग संक्रमित मिले थे और जांजगीर-चांपा के एक मरीज की मौत हुई थी। बस्तर, बिलासपुर और कांकेर में सबसे अधिक मरीज मिले थे। शुक्रवार को रायपुर में संक्रमण के केवल 4 मामले सामने आए थे। यह स्थिति 13 महीनों बाद बनी थी। यह राहत कायम नहीं रह सकी।

एक ही जिले में शून्य संक्रमण, 23 को ऐसे 8 जिले थे

शनिवार की रिपोर्ट के मुताबिक केवल बिलासपुर जिले में कोई नया संक्रमित नहीं मिला है। वहां अभी सक्रिय मामलों की संख्या 130 है। ठीक एक दिन पहले यानी 23 जुलाई को प्रदेश के आठ जिलों बेमेतरा, कबीरधाम, गरियाबंद, मुंगेली, गौरेला-पेण्ड्रा-मरवाही, कोरिया, बलरामपुर और नारायणपुर में कोरोना संक्रमण का एक भी नया मामला सामने नहीं आया था।

एक सप्ताह में ऐसा रहा है संक्रमण

बीते सप्ताह 17 जुलाई से 23 जुलाई के बीच प्रदेश में कोरोना संक्रमण की औसत दर 0.58% रही है। इस दौरान संक्रमण की दर 17 जुलाई को 0.56%, 18 जुलाई को 0.61%, 19 जुलाई को 0.78%, 20 जुलाई को 0.59% , 21 जुलाई को 0.6%, 22 जुलाई को 0.55% और 23 जुलाई को 0.39% रही है।

अब तक 10 लाख 1037

प्रदेश में अब तक 10 लाख एक हजार 37 लोग कोरोना से संक्रमित हो चुके हैं। उनमें से 9 लाख 84 हजार 737 लोग तो ठीक हो चुके। 2 हजार 789 लोगों का विभिन्न अस्पतालों और होम आइसोलेशन में इलाज चल रहा है। वहीं 13 हजार 511 मरीजों की मौत हो चुकी है।

टीकाकरण ने फिर पकड़ी रफ्तार, रायपुर में 129 केंद्र

दो दिनों की सुस्ती के बाद कोरोना टीकाकरण अभियान ने फिर से रफ्तार पकड़ी है। रायपुर जिले के लिए कल कोविशील्ड वैक्सीन के 55 हजार डोज और कोवैक्सीन के 20 हजार डोज मिले। इसके बाद प्रशासन ने आज से 129 टीकाकरण केंद्रों पर टीका लगाने का फैसला किया। शनिवार को केवल 44 केंद्रों पर ही टीका उपलब्ध था। आज जिन केंद्रों पर टीकाकरण हो रहा है, उनमें रायपुर शहर में ही 92 केंद्र हैं। बिरगांव में 6, अभनपुर में 23 और आरंग में 8 केंद्र बनाए गए हैं।

Patrika Look

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *