कांग्रेस राज्य में एक वर्ष से किसान कर रहे विद्युत कनेक्शन मांग, नहीं मिला विद्युत कनेक्शन-बालसिंग बघेल
कोंडागांव पत्रिका लुक।
बलसिंग बघेल के नेतृत्व में कोंडागांव जिला अंतर्गत आने वाले जनपद पंचायत क्षेत्रो 55 किसानों के द्वारा स्थाई विद्युत कनेक्शन की मांग को लेकर कलेक्टर कार्यालय पहुंचकर कलेक्टर के नाम आवेदन दिया है ताकि यथाशीघ्र किसानों को स्थाई विद्युत कनेक्शन का लाभ मिल सके।
जिला पंचायत सदस्य बालसिंग बघेल ने कहा कि कांग्रेस के राज्य में किसान परेशान हैं किसानों के द्वारा गर्मी की फसल लगाई जा रही है पर पानी की सुविधा नहीं होने के कारण फसल बर्बाद होने का भय बना रहता है कुछ किसानों के फसल भी बर्बाद हुई है पर किसानॉन के द्वारा लगातार बोर खनन होने के बाद से विभाग के चक्कर लगा रहे हैं पर विद्युत विभाग किसानों की नहीं सुन रहा है। बालसिंग बघेल ने कहा कि माकड़ी ब्लाक के 55 किसनो के द्वारा वर्ष 2021 में विद्युत कनेक्शन के लिए डिमांड जमा कर दिया गया पर बिजली विभाग के द्वारा एक वर्ष बीत जाने के बाद भी विद्युत कनेक्शन नही लगाना यह कांग्रेस के सरकार में ही हो सकता है । किसानों की पीड़ा देख 55 किसानों के साथ जिला कार्यालय पहुंचकर कलेक्टर के नाम का ज्ञापन डिप्टी कलेक्टर को सौपा है । ताकि किसानों को विद्युत कनेक्शन का लाभ मिल सके और उन्नत किसान की तरह खेती कर सके।
इस दौरान माकड़ी ब्लाक के 55 किसान भी बालसिंग बघेल के साथ कलेक्टर कार्यालय पहुंचे थे।