देहारगुड़ा में सरपंच व पालकों ने खोला स्कूल, मना प्रवेश उत्सव
मैनपुर। ग्राम देहारगुड़ा स्थित शासकीय माध्यमिक शाला में दो अगस्त को सरपंच, पालक व अतिथियों ने स्कूल का ताला खोल शाला प्रवेश उत्सव का आयोजन किया। ग्राम पंचायत देहारगुडा के शासकीय पूर्व माध्यमिक शाला का ताला एक वर्ष छह माह बाद खोला गया।
विद्यालय के मुख्य द्वार को बच्चों द्वारा सुंदर व आकर्षक ढंग से सजाया गया। जहां सरपंच व गांव के झाखर द्वारा पूजा अर्चना कर श्रीफल तोड़कर सरपंच डिगेश्वरी सांडे के हाथों ताला खोला गया। जिसमें सभी ग्रामवासियों द्वारा भारत मां के जयघोष करते हुए विद्यालय में उत्साह के साथ प्रवेश किए। शाला प्रवेश उत्सव के दौरान आयोजित कार्यक्रम में मुख्य अतिथि विकाखंड स्रोत समन्वयक मैनपुर यशवंत बघेल, अध्यक्षता सरपंच डिगेश्वरी साण्डे, विशेष अतिथि केपी अग्रवाणी संकुल प्रभारी, संकुल समन्वयक मुकेश ठाकुर, संकुल समन्वयक जिडार नियाजी पटेल, पूर्व सरपंच देवन नेताम के हाथों मां सरस्वती की छायाचित्र पर पूजा अर्चना कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया गया। मुख्य अतिथि यशवंत बघेल के हाथों सभी बच्चों को मास्क वितरण किया गया व सरपंच ने सैनिटाइज कर नियमित साबुन से हाथ धोने को कहा।
प्रधान पाठक चित्रसेन पटेल ने बताया कि छत्तीसगढ़ शासन के निर्देशानुसार व ग्राम पंचायत के प्रस्ताव के आधार पर दो अगस्त को विद्यालय प्रारंभ महोत्सव कार्यक्रम का आयोजन किया गया जिसमें सरपंच व ग्राम प्रमुख के अलावा पालकजन उपस्थित हुए। शाला प्रवेश उत्सव में बीआरसीसी मैनपुर यशवंत बघेल, सरपंच ग्राम पंचायत देहारगुड़ा डिगेश्वरी साण्डे, संकुल प्रभारी केपी अग्रवाणी, संकुल समन्वयक मुकेश ठाकुर, देवन नेताम, लोकेश साण्डे, संतराम साहू, कांतिलाल साहू, तारा साहू, ललिता झालेस, धर्मेंद्र ठाकुर, अमीरचंद मांझी, पवन कुमार दीवान, गाडाराय, संतु राम, महेश, भारत, रोहन दीवान सहित स्कूल स्टाफ, छात्र छात्राएं व ग्रामीण शामिल रहे।