छत्तीसगढ़

पांच साल में 53 हजार पशुओं का टीकाकरण कर चुकी है दसवीं तक पढ़ी-लिखी डिगली


पशुपालकों की सहायता के कारण पशु सखी डिगली को क्षेत्र में मिली नई पहचान

कोण्डागांव। पत्रिका लुक
मुलमुला की डिगली अपने हुनर से क्षेत्र के पशुओं के सेहत की देखभाल कर रही है  डिगली मुलमुला के आसपास के गावों में जाकर पशुओं का टीकाकरण में सहायता करने के साथ ही संतुलित पशु आहार और उचित आवास की जानकारी देती है, जिससे पशुपालकों को बहुत ही सुविधा हो रही है डिगली यह कार्य एक पशु सखी के तौर पर कर रही है।  सन् 2018 में उन्होंने  बिहान के अंतर्गत संचालित सराहनीय कृषि परियोजना में पशु सखी के रूप में कार्य आरम्भ किया। उन्हें पशु सखी के रूप में मानदेय के रूप में मासिक 1500 रुपये की आय प्राप्त होती है। इन पांच वर्षों में उन्होंने अपने क्षेत्र में 71 पशु पाठशालाओं का आयोजन किया जिससे 9080 पशुपालकों को जानवरों के टीकाकरण, संतुलित पशु आहार और उचित आवास की जानकारी मिल चुकी है। इस अवधि में, उन्होंने 3090 गाय,  5330 बैल, 6560 भैंस, 32125 मुर्गे-मुर्गियां  और 5855 बकरे-बकरियों का टीकाकरण किया है।  कोण्डागांव जिला मुख्यालय से 20 किलोमीटर दूर ग्राम मूलमुला में रहने वाली डिगली देवांगन पशु सखी के तौर पर 2018 से कार्य कर रही हैं। यह कार्य उन्होंने सरकार की जनकल्याणकारी योजनाओं में से एक बिहान से जुड़ कर प्रारम्भ किया और वे इस क्षेत्र की अन्य महिलाओं के लिए अब एक प्रेरणास्रोत भी बन गई हैं । डिगली एक ग्रामीण संयुक्त परिवार से आती हैं और इसका प्रभाव सीधे-सीधे उनकी आर्थिक स्थिति पर पड़ता था, डिगली के दो बच्चे हैं जिनके बेहतर भविष्य के लिए उन्होंने जीवकोपार्जन के अन्य माध्यम तालाशने का निर्णय लिया और उनकी इसी खोज ने उन्हें सन 2018 में गाँव में संचालित रानी लक्ष्मीबाई स्व सहायता से जोड़ा। क्यूंकि उनके परिवार में पारंपरिक कृषि के अलावा आय का अन्य कोई साधन मौजूद नहीं था। आज गांव में दसवीं तक पढ़ी-लिखी डिगली को एक अलग पहचान मिल गई है और इसी के साथ गांव में एक पंच के रूप में भी अपनी जिम्मेदारियों का निर्वाहन कर रही हैं, बिहान योजना से जुड़ कर उनके आत्मविश्वास में भी वृद्धि हुई है और वे अपने गांव में अन्य महिलाओं के लिए भी प्रेरणा स्रोत बन गई हैं। डिगली की इस प्रेरणादायक यात्रा से यह बात स्पष्ट होती है की अपनी क्षमता एवं मेहनत से कोई भी व्यक्ति अपने परिवार को हर प्रकार की आर्थिक तंगी से पार पा सकता है। राष्ट्रीय ग्रामीण आजीविका मिशन के तहत संचालित बिहान योजना से डिगली ने अपने गाँव की प्रगति एवं स शक्तिकरण की दिशा में एक महत्तवपूर्ण कदम बढाया है। बिहान योजना के माध्यम से डिगली ने सबित किया है कि महिलाएं समाज में सम्मान प्राप्त करने के साथ-साथ सक्रिय भूमिका में भी भूमिका निभा सकती हैं। उनके अथक प्रयासों और सहभागिता के परिणामस्वरूप वे आज अपने गांव में आदर्श के रूप में उभर रही हैं और अन्य महिलाओं को प्रेरित कर रही हैं। बिहान योजना ने ग्रामीण क्षेत्रों में स्वरोजगार और ग्रामीण विकास के लिए महिलाओं को सशक्त बनाने का एक माध्यम प्रदान किया।

Patrika Look

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *