Uncategorized

हिमाचल प्रदेश में पहाड़ी से टूटकर गिरी चट्टानें, छत्तीसगढ़ के 2 पर्यटक समेत 9 लोगों की मौत, एक झटके में टूट गया पुल

हिमाचल प्रदेश। किन्नौर जिले में भूस्खलन की चपेट में आने से 9 लोगों की मौत हो गई, जबकि तीन गंभीर रूप से घायल हैं. मरने वालों में 2 छत्तीसगढ़ के पर्यटक भी शामिल हैं. मिली जानकारी के मुताबिक किन्नौर जिले में बटसेरी के गुंसा के पास चट्टानें गिरने से छितकुल से सांगला की ओर आ रही पर्यटकों की गाड़ी भूस्खलन की चपेट में आ गई.

गाड़ी पर पत्थर गिरने से 9 की मौत हो गई. बताया जा रहा है कि गाड़ी में सवार पर्यटक दिल्ली और चंडीगढ़ से हिमाचल घूमने आए थे. हादसा रविवार दोपहर 1.30 बजे हुआ. सांगला-छितकुल रोड पर बटसेरी के पास चट्टानें गिरीं. इसकी चपेट में सांगला की ओर जा रहा टेंपो ट्रैवलर (एचआर 55 एसी 9003) भी आ गया. इसमें 11 लोग सवार थे. बताया जा रहा है कि इनमें से 9 की मौत हो गई.

बताया जा रहा है कि भूस्खलन के चलते चट्टानों की चपेट में बटसेरी पुल आ गया. पुल पूरा टूट गया. इसके अलावा वहां से निकल रहे कुछ लोगों के सेब के बाग और मकानों को भी नुकसान पहुंचा है. मौके पर पुलिस पहुंच गई है और रेस्क्यू अभियान चलाया जा रहा है.

बता दें कि महाराष्ट्र के रायगढ़, रत्नागिरी और सतारा में भूस्खलन की घटनाओं में 73 लोगों की मौत हो चुकी है. सबसे ज्यादा रायगढ़ के महाड में 44 लोगों की भूस्खलन से जान गई. वहीं, तीनों जिलों में 47 लोग अभी भी लापता हैं. महाराष्ट्र सरकार के मुताबिक, बाढ़ से जुड़ीं घटनाओं में राज्य में अब तक 112 लोगों की मौत हो चुकी है. एनडीआरएफ की 34 टीमें रेस्क्यू अभियानों में जुटी हैं.

Patrika Look

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *