छत्तीसगढ़

UP के लखीमपुर घटना मामले में कोंडागांव सीपीआई व आनुसांगिक संगठनों ने सौंपा ज्ञापन

कोंडागांव। उत्तर प्रदेश के लखीमपुर जनपद की घटना के जिम्मेदार भाजपा नेताओं के खिलाफ कानुनी कार्यवाही कर किसानों को न्याय दिलाए जाने की मांग को लेकर कोंडागांव सीपीआई एवं आनुसांगिक संगठनों द्वारा 5 अक्टूबर 2021 को महामहीम राष्ट्रपति एवं प्रधान मंत्री के नाम सम्बोधित एक ज्ञापन को कलेक्टर कार्यालय कोंडागांव में भारतीय कम्युनिश्ट पार्टी कोंडागांव के जिला सचिव व राज्य परिषद् सदस्य तिलक पाण्डे के नेतृत्व और राज्य परिषद् सदस्य शैलेश, बिरज नाग जिला अध्यक्ष अखिल भारतीय किसान सभा, बिसम्बर मरकाम जिला अध्यक्ष एआईवायएफ, जयप्रकाश नेताम जिला सचिव एआईवायएफ, दिनेश मरकाम एआईएसएफ, मुकेश मंडावी जिला अध्यक्ष आदिवासी महासभा आदि सहित अन्य कम्युनिश्ट सदस्यों के साथ सौंपा गया है। ज्ञापन सौंपे जाने के सम्बन्ध में जानकारी देते हुए जिला सचिव व राज्य परिषद् सदस्य तिलक पाण्डे ने बताया कि केन्द्र की भाजपा सरकार द्वारा किसानों के हित के खिलाफ तीन कृषि कानुन पारित कर देश के किसानों को गुलाम बनाकर निजीकरण के रास्ते धकेलने का प्रयास किया जा रहा है। जिसका विरोध देश के सभी प्रमुख किसान संगठन कर रहे हैं।

इसी क्रम में उत्तर प्रदेश के लखीमपुर जनपद क्षेत्र के किसान उक्त कृषि कानुन का लोकतांत्रिक तरीके से विरोध कर रहे थे, उसी दौरान लखीमपुर जनपद के स्थानीय सांसद एवं केन्द्रीय गृह राज्य मंत्री विजय मिश्रा टेनी के पुत्र द्वारा आन्दोलनकारी किसानों के उपर वाहन चढ़ाकर किसानों की हत्या कर दी गई है।

जिसका भारतीय कम्युनिष्ट पार्टी एवं उसकी आनुसांगिक संगठन अखिल भारतीय किसान सभा, अखिल भारतीय नौजवान सभा, अखिल भारतीय छात्र संगठन, अखिल भारतीय आदिवासी महासभा कड़ी निंदा करते हुए मांग करती है कि 1. केन्द्रीय राज्य मंत्री विजय मिश्रा टेनी, उनके पुत्र व अन्य हमलावरों के खिलाफ हत्या का मामला दर्ज कर घटना की न्यायिक जांच कराए। 2. उत्तरप्रदेश में अराजक स्थिति को देखते हुए उत्तर प्रदेश की भाजपा सरकार को तत्काल बरखास्त करे। 3. प्रत्येक मृतक परिवार को 25 लाख रुपये व घायलों को 5 लाख रुपये मुआवजा दिया जाए तथा मृतक परिवार के सदस्यों को नौकरी दी जाए, साथ ही 4. किसान हित में तीनों कृशि अध्यादेषों को तत्काल वापस लिया जाए।

Patrika Look

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *