बड़ी खबर

पिछले 24 घंटे में 15 हजार 830 लोग ठीक हुए, CM बोले- जैसे श्रीराम ने वनवास पूरा कर रावण को मारा, हमें भी लॉकडाउन का पालन कर कोरोना को हराना है

रायपुर. देश में रामनवमी मनाई जा रही है। मगर दूसरी तरह कोरोना का संकट भी गहरा रहा है। छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर लोगों को इस कोविड काल में भगवान राम से सीख लेकर कोरोना को हराने की अपील की है। उन्होंने कहा है कि जिस तरह श्रीराम ने संयम और सहनशीलता से 14 वर्षों का वनवास पूरा किया और संसाधनों तथा सेना के कम होते हुए भी लंका नरेश रावण पर विजय प्राप्त की। विश्वव्यापी कोरोना महामारी के संकट के इस समय में उसी तरह हमें उनके आदर्शों का पालन करते हुए उतने ही संयम से लॉकडाउन का पालन करते हुए कोरोना को हराना है।

जितने मरीज मिले उससे ज्यादा ठीक हुए
पिछले 24 घंटों में कोरोना के जो आंकड़े सामने आए हैं वो डराते जरूर हैं मगर उनमें भी आशा की एक उम्मीद है। पिछले 24 घंटे में राज्य में 15 हजार 625 नए मरीज मिले जबकि इसी दौरान अस्पताल और होम आइसोलेशन से ठीक होने वालों की संख्या 15 हजार 830 है। 181 लोगों की जान गई, पिछले सप्ताह में हुई 10 मौत की जानकारी मंगलवार को सरकार ने दी। कुल 191 मौत की जिक्र सरकारी रिपोर्ट में है। अब प्रदेश में एक्टिव मरीजों की संख्या 1 लाख 25 हजार 688 हो चुकी है। राज्य में 50 हजार 699 सैंपल जांचे गए।

प्रदेश में मरीजों की औसत वृद्धि दर अब 3 प्रतिशत से घटकर 2.1% पर आ गई है। प्रदेश में सर्वाधिक केस मिलने के बावजूद राजधानी रायपुर में रिकवरी रेट यानी मरीजों के ठीक होने की दर प्रदेश के औसत से ज्यादा है। प्रदेश में अभी 77.02 के करीब रिकवरी रेट है। जबकि राजधानी में ये 81.86% है। रायपुर में पिछले एक हफ्ते में 25 हजार से ज्यादा मरीज केवल होम आइसोलेशन यानी घर में इलाज के बाद स्वस्थ हो चुके हैं।

सरकारी दावा- टीकाकरण के मामले में सर्वश्रेष्ठ राज्यों में छत्तीसगढ़
45 साल से अधिक आयु समूह के लोगों को कोविड 19 वैक्सीन की पहली डोज़ देने में छत्तीसगढ़ राज्य पूरे देश में चौथे नंबर पर है। पूरे देश में सिर्फ लद्दाख, सिक्किम और त्रिपुरा ही छत्तीसगढ़ से आगे हैं। 60 साल से ऊपर के लोगों के मामले छत्तीसगढ़ पूरे देश में लद्दाख, राजस्थान, सिक्किम और त्रिपुरा के बाद पांचवें स्थान पर है। राज्य के कोविड 19 वैक्सीनेशन के स्टेट नोडल अधिकारी डॉक्टर प्रियंका शुक्ला ने ये जानकारी केंद्र सरकार की तरफ से जारी की गई है।

छत्तीसगढ़ में भी ऑक्सीजन सिलेंडर के औद्योगिक उपयोग पर प्रतिबंध
सरकार ने ऑक्सीजन सिलेंडर के औद्योगिक प्रयोजन पर प्रतिबंध लगाने का फैसला लिया है। आदेश में प्रदेश में स्थापित औद्योगिक इकाईयों को ऑक्सीजन की आपूर्ति और उपयोग करने पर 22 अप्रैल से पूर्ण प्रतिबंध रहेगा। इससे पहले सरकार ने पिछले दिनों 80% आक्सीजन मेडिल उपयोग के लिए सप्लाई करने के आदेश दिए थे।

अब किराना दुकानों से भी होम डिलीवरी, घर में ठीक हो रहे ज्यादा मरीज
लॉकडाउन के दौरान घरों में राशन की बढ़ती किल्लत को देखते हुए राज्य सरकार ने किराना दुकानदारों को डिलीवरी की छूट दे दी है। नई गाइडलाइन के मुताबिक दुकानदार राशन की होम डिलीवरी कर सकेंगे। लेकिन उन्हें दुकान खोलकर सामान बेचने की छूट नहीं दी गई है। इससे पहले सरकार ने ठेलों के माध्यम से राशन बेचने का आदेश जारी किया था। जो व्यवहारिक रूप से संभव नहीं था। इसके बाद यह नई गाइडलाइन जारी की गई है। ऐसा इसलिए किया गया है ताकि लोग एक-दूसरे के संपर्क में न आएं, व कोरोना की चेन को तोड़ा जा सके।

कलेक्टरों से कहा गया है कि वे किराना सामान लोगों को घर पर मिले इसकी व्यवस्था करें। अपने-अपने जिलों में कलेक्टर किराना दुकानों से लोगों के घर होम डिलीवरी से घरेलू आवश्यकता की वस्तुओं की आपूर्ति करवाएंगे। किराना दुकानदार फोन पर आर्डर लेकर होम डिलीवरी कर सकेंगे। दुकान खोल कर सीधे ग्राहक को सामान बेचते पाए जाने पर कड़ी कार्रवाई होगी। वे दुकानदार होम डिलीवरी के लिए छोटे वाहनों का प्रयोग कर सकते हैं । इससे पहले सरकार ने राशन दुकानों से हर रोज 75 लोगों को राशन देने की व्यवस्था की है।

Patrika Look

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *