छत्तीसगढ़बड़ी खबर

कातिलों को फांसी दो: नाबालिग सामूहिक दुष्कर्म मामले में AJYM ने मंत्री अकबर को सौंपा ज्ञापन, कार्रवाई नहीं होने पर दी आंदोलन की चेतावनी

बिलासपुर। मस्तूरी विधानसभा के महमंद गांव में एक 10वीं कक्षा की नाबालिग छात्रा के साथ पहले सामूहिक बलात्कार किया गया. इसके बाद दरिंदों का जब मन नहीं भरा, तो नाबालिग के मुंह में बेशरम के पत्ते को ठूस दिया गया. इतना ही नहीं बिजली के तार से गला घोटकर हत्या कर दी गई. नाबालिग को दरिंदों ने तड़पा-तड़पाकर मार डाला. महीने भर बीत जाने के बाद भी कार्रवाई नहीं हुई, तो JCC (J) ने मोर्चा खोल दिया है. आंदोलन की चेतावनी दी है.

अजीत जोगी युवा मोर्चा के प्रदेश अध्यक्ष प्रदीप साहू ने कहा कि प्रदेश में महिला अपराध तेजी से बढ़ रहा है. प्रदेश में महिलाओं के साथ छेड़खानी, हिंसा, मारपीट, धमकी, बलात्कार, सामूहिक बलात्कार, हत्या आम बात हो गई है. बिलासपुर जिले के मस्तूरी विधानसभा के अंतर्गत ग्राम महमंद में एक नाबालिग बेटी के साथ दरिंदों ने सामूहिक बलात्कार कर वीभत्स हत्या कर दी थी. इससे छत्तीसगढ़ एक बार फिर से शर्मशार हो गया.

प्रदीप साहू ने कहा कि उक्त घटना के बाद से छत्तीसगढ़ की बहन बेटियां डर के मारे घर से निकल नहीं रही हैं. डरी और सहमी हुई है ऐसी स्थिति में दुष्कर्मियों की एक ही सजा होनी चाहिए मौत. उक्त घटना को लेकर आज अजीत जोगी युवा मोर्चा का एक प्रतिनिधिमंडल प्रदेश अध्यक्ष प्रदीप साहू के नेतृत्व में विधि मंत्री मोहम्मद अकबर से उनके निवास में जाकर भेंट किया. घटना को एक माह के अंदर निराकरण के लिए फ़ास्ट ट्रेक कोर्ट की गठन करने की मांग की, ताकि दुष्कर्मियों को फांसी तक पहुंचाई जा सके.

प्रतिनिधिमंडल से भेंटकर विधि मंत्री मोहम्मद अकबर ने घटना की कड़ी शब्दों में निंदा करते हुए कहा ऐसे कृत्य के लिए छत्तीसगढ़ में कोई जगह नहीं है. ऐसे आरोपियों को बख्शा नहीं जाएगा. कड़ी से कड़ी कार्रवाई की जाएगी. उन्हें जेल भेजा जाएगा.

आज मुख रूप से अजित जोगी युवा मोर्चा प्रदेश अध्यक्ष प्रदीप साहू, जिला अध्यक्ष अजय देवांगन तरुण सोनी जोगी छात्र संग़ठन जिला अध्यक्ष अविनाश साहू सन्नी तिवारी,राजा बंजारे,लोकसभा अध्यक्ष सौरभ पांडेय,मन्सु निहाल, योगेन्द्र देवांगन ,रोहित नायक, संजू धीवर,मो.अफसर सहित अन्य पदाधिकारी मौजूद रहे.

Patrika Look

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *