छत्तीसगढ़राजनीति

टूलकिट मामले में रायपुर पुलिस ने लिया कांग्रेस नेता राजीव गौड़ा का बयान, हासिल किए अहम दस्तावेज…

रायपुर। टूलकिट मामले की जांच के लिए बेंगलुरु पहुंची रायपुर पुलिस की टीम ने कांग्रेस नेता और राज्यसभा सांसद राजीव गौड़ा का लिखित बयान लिया. इसके साथ ही टूलकिट से जुड़े अहम दस्तावेज हासिल किए. पुलिस टीम आज कांग्रेस आईटी सेल के अध्यक्ष रोहन गुप्ता और सौम्या वर्मा का बयान दर्ज करेगी.

टूलकिट मामले में एफआईआर दर्ज करने के बाद रायपुर पुलिस सक्रियता से जांच में जुटी हुई है. प्रकरण में कांग्रेस नेता राजीव गौड़ा और अन्य से पूछताछ के लिए गुरुवार को अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक रायपुर (ग्रामीण) तारकेश्वर पटेल के नेतृत्व में सीएसपी कोतवाली अंजनेय वार्ष्णेय, सिविल लाइन थाना प्रभारी आरके मिश्रा और सब-इंस्पेक्टर मनीष वाजपाई की टीम बेंगलुरु रवाना हुई थी.

टीम ने बिना समय गंवाए बेंगलुरु पहुंचने के बाद राजीव गौड़ा का बयान दर्ज किया. ढाई घंटे तक बयान दर्ज करने के साथ मामले से जुड़े दस्तावेज भी हासिल किए हैं. टीम आज कांग्रेस आईटी सेल अध्यक्ष रोहन गुप्ता और सौम्या वर्मा का बयान लेगी. सूत्रों के मुताबिक, रायपुर पुलिस पूरे मामले की जांच के लिए अहमदाबाद भी जा सकती है.

बता दें कि रायपुर पुलिस टूलकिट मामले में पूर्व मुख्यमंत्री डॉ. रमन सिंह का बयान ले चुकी है, वहीं भाजपा के राष्ट्रीय प्रवक्ता संबित पात्रा को बयान दर्ज कराने के लिए तीसरी बार नोटिस जारी करने की तैयारी में है. पिछले दो बार जारी नोटिस पर संबित पात्रा ने अपने वकील के जरिए समय मांगा था.

Patrika Look

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *