Uncategorized

त्यौहार सीजन को देखते हुए खाद्य एवं औषधि विभाग कर रही दुकानों में जांच

कोंडागांव। कार्यालय उप संचालक खाद्य एवं औषधि प्रशासन कोंडागांव द्वारा जारी विज्ञप्ति अनुसार कलेक्टर पुष्पेन्द्र कुमार मीणा के निर्देशन में खाद्य एवं औषधि विभाग द्वारा त्योहारी सीजन के दौरान खाद्य सामग्रियों के रिटेल व होलसेल प्रतिष्ठानों का लगातार औचक निरीक्षण किया जा रहा है। निरीक्षण के दौरान विभाग द्वारा प्रतिष्ठानों के निर्माण हेतु त्योहारों में अधिक इस्तेमाल होने वाले मैदा, सूजी, गुड़, बेसन जैसी सामग्रियों का आशंका के आधार पर नमूना जप्त किया जा रहा है। जांच टीम द्वारा जांच के दौरान बड़ेडोंगर, विश्रामपुरी क्षेत्र के किराना दुकानों से कालातीत पाये गये आटा, सूजी, बेसन को नष्ट कराकर आगामी कार्यवाही हेतु नमूना भी जप्त किया गया है। ज्ञात हो कि गत 04 वर्षों में लगभग 199 खाद्य नमूनों को गुणवत्ता जांच हेतु लैब भेजा गया था। जिसमें 63 अवमानक व मिथ्याछाप पाये गये प्रकरणों पर न्यायालयीन अभियोजन दायर कर अब तक लगभग 9.50 लाख से अधिक का जुर्माना अलग-अलग व्यापारियों पर लगाया गया है। वर्तमान में 06 प्रकरण अभियोजन हेतु विवेचनाधीन है, शीघ्र ही उन्हें कोर्ट में प्रस्तुत किया जायेगा। विभाग सभी खाद्य व्यापारियों व उपभोक्ताओं से अपील करता है कि खाद्य सामग्रियों के उपयोग के पूर्व सामग्री की निर्माण तिथि व वैधता अवश्य जांचे। गुणवत्ताहीन होने पर तत्काल खाद्य एवं औषधि प्रशासन विभाग कोण्डागांव में शिकायत दर्ज कराया जा सकता है। जांच पड़ताल निरन्तर जारी रहेगी। इस संबंध में खाद्य सुरक्षा अधिकारी डोमेन्द्र धु्रव ने कहा कि त्योहारी सीजन को देखते हुए कलेक्टर श्री मीणा के निर्देश पर सभी मिष्ठान भण्डारों एवं होटलों में खाद्य सामग्रियों की जांच की जा रही है एवं होली के पूर्व सभी प्रतिष्ठानों की जांच कर ली जावेगी।

Patrika Look

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *