छत्तीसगढ़

विधायक के हाथों लोकार्पण और अधिकारियों की अनुपस्थिति बना जन चर्चा का विषय

कांग्रेस के दो गुटों की बात भी आम चर्चा का विषय बना 
कोण्डागांव। पत्रिका लुक
पीसीसी अध्यक्ष व कोण्डागांव विधायक मोहन मरकाम द्वारा नगर पालिका  परिषद द्वारा नगर में लगभग ढाई करोड़ की लागत से स्वीमिंग पूल  का निर्माण का लोकार्पण  विधायक कार्यालय द्वारा जारी प्रोटोकॉल के मुताबिक शनिवार को किया जाना था। लेकिन मौके पर से प्रशासनिक अधिकारी नदारद रहे जिसको लेकर नगर में चर्चा का विषय बना हुआ हैं।  वही नगर में  आम लोगों का कहना है की प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष व कोण्डागांव विधयाक मोहन मरकाम व जिला प्रशासन के बीच आपस में जम नहीं रहा होगा जिसके कारण श्री मरकाम के लोकार्पण कार्यक्रम में जिला प्रशासन व नगरीय प्रशासन नदारत रहे और बिना जिला प्रशासन व नगर पालिका प्रशासन के अपने पार्टी कार्यकर्ताओं के साथ लोकार्पण किया गया।
ओपी चौधरी ने कहां
पूर्व में कोण्डागांव पहुंचे भाजपा प्रदेश महामंत्री ओपी चौधरी सहित अन्य भाजपा नेताओं ने यह आरोप लगाया था कि कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष मोहन मरकाम के उनके मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ही नहीं सुनते हैं तो फिर  जिला प्रशासन में बैठे अधिकारी कर्मचारी की बात ही छोड़ दे।
नगर पालिका उपाध्यक्ष ने कहां
जसकेतू उसैंडी नगर पालिका उपाध्यक्ष ने कहां लोकार्पण के दौरान मुख्य नगर पालिका अधिकारी  ही नदारद रहे ,नगर पालिका अधिकारी द्वारा पार्षदों  को  सूचना नहीं दिया गया था, फिलहाल निर्माण अधूरा रहने से लोकार्पण नही करने नगर पालिका द्वारा पत्र भी भेजा गया था, विधायक  द्वारा वाहवाही बटोरने जल्दबाजी में लोकार्पण किया।
कांग्रेस के दो गुटों में आम चर्चा
स्वीमिंग पूल लोकार्पण के साथ ही कांग्रेस की गुटबाजी की चर्चा नगर में चल रहा है साथ ही अंतागढ़ उपचुनाव में कांग्रेस प्रत्याशी जीत की खुशी में कोण्डागांव कांग्रेस भवन के सामने कांग्रेसियों के द्वारा आतिशबाजी की जा रही थी, वही कुछ दूरी में कांग्रेस के दूसरे गुट के द्वारा भी आतिशबाजी की जा रही थी । इसी बीच दोनों गुटों में किसी बात को लेकर देरतक आपसी नोकजोख हुई ओर नगर के लोगों  ने इसका नजारा देख आनन्द लेते चर्चा कांग्रेस गुटों की होने लगी हैं।

नगर पालिक अधिकारी डे का फोन
इस पूरे मामले की अधिक जानकारी के लिए मुख्य नगरपालिका अधिकारी कोंडागांव दिनेश डे के मोबाइल नंबर पर लगातार संपर्क का प्रयास करने के बाद भी  उन्होंने फोन रिसीव नहीं किया।
पीसीसी चीफ मोहन मरकाम ने कहां
पीसीसी चीफ व कोण्डागांव विधायक ने निर्माण कार्यों का लोकार्पण किया, साथ ही प्रशासनिक अधिकारियों के ना आने को लेकर कहां  कि जब 5 दिन पहले ही प्रोटोकाल जारी हो चुका है तो उनके आने व न आने की वजह से फिलहाल अनभिज्ञ है, फिर भी इस बात को लेकर बात करूंगा।
बरहाल देखना होगा कि कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष मोहन मरकाम ने अधिकारियों से चर्चा बाद कितना असर पड़ता हैं आने वाले समय मे देखने को मिलेगा।

Patrika Look

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *