छत्तीसगढ़

आयकर विभाग के छापे ने छत्तीसगढ़ में भ्रष्टाचार के दस्तावेजी साक्ष्य दे दिए है – संतोष बाफ़ना

कोंडागांव पत्रिका लुक।

जिला मुख्यालय स्थित रेस्ट हाऊस मे जगदलपुर से पूर्व विधायक संतोष बाफना ने प्रदेश मे जारी आइटी विभाग की रेड को लेकर एक प्रेस वार्ता की । मीडिया को सम्बोधित करते कहा कि प्रदेश की कांग्रेस सरकार भ्रष्ट अधिकारियों को बचाने की पुरज़ोर कोशिशें कर रही है । ज्ञात हो कि विगत 30 जून को प्रदेश के मुखिया भूपेश बघेल की डिप्टी सेक्रेटरी के दुर्ग स्थित आवास मे आई टी विभाग ने 24 महीने मे दूसरी बार रेड किया । इसके साथ ही मुख्यमंत्री के करीबी सूर्यकांत तिवारी एवं उनके पार्टनर के साथ कुल 30 स्थानों मे कार्यवाही की । इस रेड मे कुल 9.5 करोड़ अघोषित नक़द एवं 4.5 करोड़ मुल्य की जूलरी बरामद हुई है साथ ही 200 करोड़ के ऊपर के कलेक्शन के भी प्रमाण मिले है । वही विभाग का दावा है कि जाँच के दौरान कर चोरी के साथ सरकारी अधिकारियों को नक़द भुगतान किए जाने के भी साक्ष्य मिले है । आइ टी विभाग की कार्यवाही की प्रारम्भिक जाँच मे जो प्रमाण मिले है वह प्रदेश मे हो रही कई सौ करोड़ की अवैध उगाही को प्रमाणित करता है । इसके साथ ही कोल ट्रांसपोर्ट से हो रही अवैध कमाई की ओर इंगित करती । इस बात से इंकार नही किया जा सकता कि इस पूरी कार्यवाही मे जाँच के प्रमुख केंद्रबिंदु रहे सूर्यकांत तिवारी और मुख्यमंत्री की डेप्टी सेक्रेटरी जो मुख्यमंत्री के लिए काम करते है को मुख्यमंत्री का संरक्षण प्राप्त न हो । 3.5 वर्षों मे यह सरकार भ्रष्टाचार के दलदल मे फँस चुकी है, जिस वजह से आज छत्तीसगढ़ महतारी का सिर शर्म से झुक गया है । भ्रष्टाचार मे लिप्त इस सरकार ने सत्ता मे बने रहने का नैतिक अधिकार खो दिया है अतः नैतिकता के आधार पर मुख्यमंत्री को तत्काल अपने पद से इस्तीफ़ा दे देना चाहिए ।

नवा छत्तीसगढ़ गढ़ते गढ़ते बना डाला नशे का गढ़ – दीपेश अरोरा

वही प्रेस वार्ता के दौरान अकलतरा मे बलात्कार और हत्या की हुई जघन्य वारदात पर पर अपनी प्रतिक्रिया देते भाजपा जिलाध्यक्ष दीपेश अरोरा ने कहा कि छत्तीसगढ़ की कांग्रेस सरकार ने नवा छत्तीसगढ़ गढ़ते गढ़ते इसे नशे का गढ़ बना डाला जिस वजह से पूरे प्रदेश को नशा संस्कृति ने जकड़ लिया है । निगरानीशुदा बदमाश खुलेआम घूम रहे है जिस वजह से अपराध का ग्राफ़ तेज़ी से ऊपर आ रहा है । इस दौरान हेमकुवर पटेल, जसकेतु उसेंडी, दयाराम पटेल, लक्ष्मी ध्रुव, जैनेंद्र ठाकुर, सोनामणि पोयाम, बंटी नाग, विकास दुआ, रौनक पटेल, अविनाश सोरी व अन्य मौजूद रहे ।

Patrika Look

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *