ICC की ताजा टेस्ट रैंकिंग में रविंद्र जडेजा (Ravindra Jadeja) ने अपना कमाल दिखाया है। जडेजा ने ऑलराउंडर टेस्ट रैंकिंग (Test All-Rounder Rankings) में बेन स्टोक्स को पीछे छोड़ते हुए नंबर 2 की पोजिशन हासिल कर ली है। इस रैंकिंग में नंबर वन ऑलराउंडर वेस्टइंडीज के जसन होल्डर हैं, जिन्हें 423 प्वाइंट्स मिले हैं । वहीं जडेजा के 386 रेटिंग प्वाइंट्स के साथ दूसरे नंबर पर पहुंच गये हैं। टॉप-10 ऑलराउंडर्स रैंकिंग में भारत की ओर से अश्विन भी शामिल हैं, जो चौथे नंबर पर मौजूद हैं। वहीं, गेंदबाजी रैंकिंग (Test Bowling Rankings) में भारतीय गेंदबाज आर. अश्विन दूसरे नंबर पर हैं, जबकि पैट कमिंस नंबर वन की पोजिशन पर बने हुए हैं। न्यूजीलैंड के टिम साउथी ने अपने रैंकिंग में सुधार किया है और 3 अंकों की उछाल लेते हुए तीसरे नंबर पर पहुंच गये हैं।
अगर बल्लेबाजी की बात करें, तो टेस्ट रैंकिंग (ICC Batting Test Rankings) में केन विलियमसन, 895 अंकों के साथ पहले नंबर पर हैं। जबकि दूसरे नंबर पर स्टीव स्मिथ हैं, जिनके पास 891 प्वाइंट्स हैं। इसके अलावा भारत के कप्तान विराट कोहली (Virat Kohli) पांचवें नंबर पर बरकरार हैं। वहीं रोहित शर्मा हेनरी निकोलस को पीछे छोड़ते हुए 7वें नंबर पर पहुंच गये हैं। भारत को अगले दो-तीन महीने में कई टेस्ट मैच खेलने हैं। ऐसे में टीम इंडिया के कई खिलाड़ियों के पास रैंकिंग में बढ़त बनाने का शानदार मौका है।