कोंडनार हस्तशिल्प महोत्सव में उद्योग मंत्री कवासी लखमा ने की शिरकत
शिल्पकारों द्वारा लगाई प्रदर्शनी के अवलोकन के साथ स्थानीय वाद्य यंत्रों का लिया आनंद
कोंडागांव। शिल्प नगरी में शिल्पकारों के प्रोत्साहन के लिए जिला प्रशासन द्वारा पंखुड़ी सेवा समिति के सहयोग से कोंडानार हस्तशिल्प महोत्सव का आयोजन किया गया है। शनिवार को छत्तीसगढ़ शासन के उद्योग मंत्री एवं जिले के प्रभारी मंत्री कवासी लखमा एवं हस्तशिल्प बोर्ड के अध्यक्ष एवं विधायक नारायणपुर चंदन कश्यप ने इस महोत्सव में शिरकत की। जहां उन्होंने शिल्पकारों द्वारा लगाई गई प्रदर्शनी का अवलोकन किया साथ ही स्थानीय शिल्पकारों से मुलाकात कर उनका प्रोत्साहन किया। इसके पश्चात चावरा स्कूल के बच्चों द्वारा स्थानीय वेशभूषा में लोकगीतों पर पारंपरिक जनजातीय नृत्य प्रस्तुत किया एवं स्थानीय कलाकारों द्वारा भी जनजाति नृत्यों का प्रदर्शन किया गया। जिसका लोगों ने भरपूर आनंद लिया।
इस दौरान उन्होंने आदिम जाति कल्याण विभाग द्वारा स्थानीय परंपरागत वाद्य यंत्रों एवं सांस्कृतिक सामग्रियों की लगाई गई प्रदर्शनी में पहुंच स्थानीय वाद्य यंत्रों तोड़ी एवं नगाड़े को भी बजाया। इस अवसर पर महोत्सव के आयोजक पंखुड़ी सेवा समिति की ओर से उन्हें स्मृति चिन्ह के रूप में बेल मेटल से बनी कलाकृति भी भेंट की गई। ज्ञात हो कि कोंडानार हस्तशिल्प महोत्सव में 10 से 25 अक्टूबर तक हस्तशिल्प निर्मित सामग्रियों की प्रदर्शनी लगायी गयी थी। परंतु आये कलाकारों द्वारा निवेदन पर जिला प्रशासन द्वारा प्रदर्शनी को 30 अक्टूबर तक लगाने की अनुमति प्रदान कर दी है। अब यह हस्तशिल्प प्रदर्शनी 30 अक्टूबर तक संचालित रहेगी।