रसूखदार परिवार दबंगाई दिखाते हुए करने लगा अवैध कब्जा सरकारी जमीन पर
अधिकारियों की बात भी सुनने को तैयार नहीं है यह परिवार।
कोंडागांव । पत्रिका लुक
नगर में एक बार फिर अतिक्रमणकारियों के हौसले बुलंद हो गए हैं। और वे शासन- प्रशासन के नियम कायदों को नजरअंदाज करते हुए रिक्त पड़े सरकारी जमीन पर कब्जा जमाने में लगे हुए हैं। ऐसा ही एक मामला स्थानीय इंडियन गैस गोदाम के ठीक सामने से आया है जहां एक सरकारी कर्मचारी अखिलेश कश्यप के द्वारा रहवासी इलाके में अपनी दबंगाई दिखाते हुए 2400 स्क्वायर फीट से ज्यादा नजूल भूमि पर शासन प्रशासन के नाक के नीचे अतिक्रमण करते हुए बाउंड्री वाल का निर्माण किया जा रहा है। जिसकी शिकायत होने के बाद हालांकि नजूल अधिकारी के द्वारा मौके पर नजूल तहसीलदार व आरआई को मौके के निरीक्षण के लिए भेजा गया था। इस दौरान मौके पर काम जारी होने से तहसीलदार व आरआई ने सम्बंधित को कम बंद करने की बात कहते निकल गए थे। लेकिन 2 दिन बाद फिर रसूखदार ने अपनी दबगाई दिखाते हुए रविवार की दोपहर फिर काम शुरू कर दिया जिसकी सूचना मिलने पर आर आई मौके पर पहुंचे और काम को एक बार फिर रुकवाया।
फर्जी कब्जा की बना रखी है फाईल-
जिस रसूखदार के द्वारा मौके पर बाउंड्रीवाल बनवाया जा रहा है वहां सप्ताहभर पहले तक कोई मलबा तक नहीं था, लेकिन उसने सरकारी महकमे से न जाने किस तरीके से दस्तावेज तो तैयार करवा लिए लेकिन कब्जा दिखाने में अब उसके तोते उड़े हुए हैं। यहाँ तक कि, पूर्व में जिन अधिकारी व कर्मचारियों के द्वारा मिली भगत कर इस पूरे कारनामे को अंजाम दिया गया होगा वे सब कहि न कही इस मामले में जांच के बाद दोषी साबित होंगे।
अमित गुप्ता, नजुलाधिकारी ने कहा सूचना के बाद आरआई व तहसीलदार को मौके पर भेजकर काम रुकवाया गया था।