राष्ट्रीय सेवा योजना के विद्यार्थियों को दी गई सड़क सुरक्षा यातायात नियमों की जानकारी
कोंडागांव। पुलिस विभाग से जारी प्रेस विज्ञप्ति के अनुसार पुलिस अधीक्षक सिद्धार्थ तिवारी के निर्देशन पर एवं अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक राहुल देव शर्मा के मार्गदर्शन व उप पुलिस अधीक्षक श्रीमति डा. भुवनेश्वरी पैकरा के पर्यवेक्षण में दिनांक 25 दिसंबर को ग्राम बड़ेकनेरा में राष्ट्रीय सेवा योजना में सम्मलित करीबन 300 विद्यार्थियों एवं ग्रामीणों को यातायात सड़क सुरक्षा से संबंधित,जानकारी हेलमेट की उपयोगिता ,सीटबेल्ट की उपयोगिता, तेजगति से वाहन न चलाने की समझाईश, शराब सेवन कर वाहन न चलाने की जानकारी एवं अन्य यातायात नियमों की जानकारी व सड़क में लगे सांकेतिक चिन्हों के बारे में प्रोजेक्टर के माध्यम से विद्यार्थियों एवं ग्रामीणों को यातायात नियमों की जानकारी दी गई । इस दौरान बालक उ0मा0विघायल कोण्ड़ागांव के प्राचार्य नरेन्द्र नायक, बडेबेदरी शा हाईस्कूल प्राचार्य शिवकुमार तिवारी व राष्ट्रीय सेवा योजना के कार्यक्रम अधिकारी एम आर नेताम, श्रीमति सीके कोर्राम, हरिशंकर नेताम, पुनमचंद ठाकुर, तिलकराम मण्ड़ावी एवं श्रीमति भुपेष्वरी ठाकुर, यातायात शाखा से यातायात प्रभारी उपनिरीक्षक रविशंकर पाण्डेय एवं आरक्षक रोहित खेलवारे, संतोष कोड़ोपी, यशवंत उपस्थित रहे।