आवारा कुत्तों के हमले से मासूम गंभीर घायल, इलाज जारी…

–
केशकाल/विश्रामपुरी। (नरेंद्र सेठिया)
विश्रामपुरी थाना अंतर्गत ग्राम आमगुहान में एक दर्दनाक घटना सामने आई है। कृष्णा सलाम की ढाई महीने की बच्ची पर गांव के आवारा कुत्ते ने हमला कर दिया। घटना उस समय हुई जब बच्ची घर में सो रही थी और उसकी मां आंगन में कुछ लेने बाहर गई थी। अचानक कुत्ता कमरे में घुस आया और मासूम के सिर को बुरी तरह नोच डाला।
बच्ची को तत्काल विश्रामपुरी सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र ले जाया गया, जहां प्राथमिक उपचार के बाद डॉक्टरों ने उसे कांकेर जिला अस्पताल रेफर कर दिया। कांकेर से गंभीर स्थिति देखते हुए बच्ची को रायपुर रेफर किया गया । रायपुर में डॉक्टरों ने तत्परता दिखाते हुए चार घंटे का कठिन ऑपरेशन किया और बच्ची की जान बचाई। फिलहाल उसकी स्थिति स्थिर बताई जा रही है।
ग्रामीणों का कहना है कि क्षेत्र में आवारा कुत्तों की संख्या लगातार बढ़ती जा रही है। आए दिन बच्चे, बुजुर्ग और महिलाएँ इनके शिकार हो रहे हैं। बावजूद इसके, राज्य सरकार और जिला प्रशासन अब तक कोई ठोस कदम नहीं उठा पाया है।
न तो कुत्तों का टीकाकरण व नसबंदी की प्रभावी व्यवस्था है और न ही इनके नियंत्रण के लिए कोई स्थायी योजना।
स्थानीय लोग प्रशासन से मांग कर रहे हैं कि इस गंभीर समस्या पर तुरंत ध्यान दिया जाए, ताकि भविष्य में ऐसी दर्दनाक घटनाओं की पुनरावृत्ति न हो।