छत्तीसगढ़
पशु चिकित्सा विभाग की संचालक द्वारा बोलबोला गोठान का किया गया निरीक्षण’ ’संचालक द्वारा विभागीय गतिविधियों पर ली गई समीक्षा बैठक’
कोंडागांव। जिले में पशु चिकित्सा विभाग के कार्यों के निरीक्षण हेतु सोमवार को संचालकए पशु चिकित्सा सेवाएं श्रीमती चंदन संजय त्रिपाठी द्वारा जिले में संचालित पशु चिकित्सा विभाग की विभिन्न गतिविधियों का निरीक्षण किया। इस दौरान सर्वप्रथम जहाँ संचालक द्वारा विभागीय गतिविधियों की जानकारी लेते हुए प्रत्येक विकासखण्ड में योजनाओं की प्रगति के संबंध में चर्चा की। जिसमें उन्होंने शासन की महत्वाकांक्षी योजना के अंतर्गत गौठानो को मलटीएक्टिविटी सेंटर के रूप में विकसित करने हेतु विभागीय प्रयासों की भी समीक्षा की। जिसमें संचालक द्वारा प्रत्येक गौठान में आजीविका गतिविधियों को प्रोत्साहित करने हेतु मुर्गीपालनए बकरीपालनए डेयरी एवं सुकरपालन इकाइयों की स्थापना हेतु निर्देशित करते हुए वर्तमान में संचालित ईकाईयों की जानकारी ली।
इस दौरान संचालक द्वारा विकासखंड कोण्डागांव के ग्राम पंचायत बोलबोला स्थित गोठान का आकस्मिक निरीक्षण किया गया। जिसमें उन्होंने गोठान में संचालित मुर्गीपालन एवं सुकरपालन इकाईयों का भ्रमण करते हुए वहां विभाग द्वारा उपलब्ध कराई गई सुविधाओं की सराहना की एवं संबंधित अधिकारियों को ग्राम पंचायतों के माध्यम से उचित दस्तावेजों के संधारण हेतु सलाह भी दी गयी। इस अवसर पर पशु चिकित्सक डॉ किरण साहसीए डॉ सुरेंद्र नाग एवं डॉ नीता मिश्राए क्षेत्र अधिकारी वारिश नंदए संजय सिंहए हिरदु ठाकुरए राकेशए भूपेंद्र सहित गोठान समिति की महिलाएं उपस्थित थीं।