क्राइम

अंतरराज्यीय मोटरसाइकल चोर गिरोह गिरफ्तार, 35 मोटरसाइकल बरामद…


कोण्डागांव। पत्रिका लुक

कोण्डागांव पुलिस को मिली बड़ी कामयाबी अंतरराज्यीय 03 बाइक चोर आरोपियों को किया गिरफ्तार, आरोपियों के कब्जे से 35 मोटरसायकल जिसकी अनुमानित कीमत 20 लाख बताई जा रही है पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार भीड़भाड़ वाले साप्ताहिक बाजारों से मोटरसाइकिल चोरी करने वाले तीन आरोपितों, तातुराम यादव उम्र 30 वर्ष निवासी संभलपुर थाना कुंदई ।तुलसी राम साहू उम्र 55 वर्ष निवासी कुंदई नवापारा थाना कुंदई ।सुखनाथ मरकाम उम्र 32 वर्ष निवासी कुंदई नवापारा थाना कुंदई को पुलिस ने गिरफ्तार कर जेल भेजा। तथा उनकी निशानदेही पर 35 नाग मोटर साइकिल बरामद किया। विश्रामपुरी वार्षिक मेला स्थल से मोटरसाइकिल चोरी होने की शिकायत श्यामलाल सेठिया निवासी बाड़ागांव व चैतराम नेताम निवासी उड़ीदगांव पटेल पारा ने विश्रामपुरी थाना में कराया ।पुलिस ने अपराध दर्ज कर विभागीय उच्च अधिकारियों के निर्देश पर आरोपितों की तलाश में जुट गई। इसी बीच छत्तीगढ़ से मोटर सायकल चोरी करके उड़ीसा में बेचने वालो की जानकारी मिली , पुलिस द्वारा तुलसी राम साहू उम्र 55 वर्ष कुंदई नवापारा थाना कुंदई जिला नवरंगपुर उड़ीसा एवं सुखनाथ मरकाम उम्र 32 वर्ष कुंदई नवापारा थाना कुंदई जिला नवरंगपुर उड़ीसा को पकड़कर पूछताछ करने पर डुप्लीकेट चाबी के सहारे साप्ताहिक बाजारों और सूने मकानो से मोटरसाइकिल चोरी करने का खुलासा हुआ।आरोपितो के निशानदेही पर उड़ीसा के कुंदई, रायघर, उमरकोट क्षेत्र से कुल 35 नग चोरी के मोटर सायकल बरामद किया ,पुलिस ने बरामद मोटरसायकल की अनुमानित कीमत लगभग 20 लाख रूपये बताया।कार्यवाही में थाना विश्रामपुरी एवं सायबर सेल की टीम सामिल रही।

देखें वीडियो —

sotrakgnpolice

Patrika Look

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *