रायपुर। आय से अधिक संपत्ति और राजद्रोह के आरोपित निलंबित आइपीएस जीपी सिंह को पुलिस ने नोटिस जारी किया है। गुरुवार दोपहर 12 बजे तक पुलिस थाने उपस्थित होने कहा गया है। अगर जीपी सिंह नहीं पहुंचते हैं तो उनकी गिरफ्तारी की जाएगी।जीपी सिंह पर रायपुर कोतवाली थाने में आय से अधिक संपत्ति और राजद्रोह का मामला दर्ज है। कोतवाली पुलिस ने एसीबी से जब्त दस्तावेजों की जांच की। हैंडराइटिंग एक्सपर्ट्स से जीपी सिंह के लिखावट का मिलान किया गया। डायरी सहित अन्य दस्तावेजों की जांच के बाद पुलिस ने थाने में उपस्थित होने कहा गया है। नहीं आने पर गिरफ्तारी के लिए टीम भेजी जाएगी।
नहीं पहुंचने पर कभी भी हो सकती है गिरफ्तारी
पुलिस द्वारा जारी नोटिस में समय पर अगर निलंबित एडीजी नहीं पहुंचते हैं तो पुलिस कभी भी गिरफ्तारी कर सकती है। गिरफ्तारी के लिए अलग-अलग टीमों को गठन किया गया है। टीम में उच्च स्तरीय अधिकारी हैं।
राजदार मणिभूषण का पुलिस दर्ज करवा चुकी कलमबंद बयान
कोर्ट से केस डायरी मिलने के बाद निलंबित एडीजी जीपी सिंह के खिलाफ पुलिस ने साक्ष्य जुटाना कर दिया था। शनिवार को एडीजी जीपी सिंह के राजदार बैंक मैनेजर मणी भूषण का कलमबंद बयान पुलिस ने दर्ज करवाया था।पूछताछ में बैंक मैनेजर मणि भूषण ने निलंबित एडीजी के छह राजदारों का नाम भी लिया है। पुलिस सूत्रों के अनुसार ये कारोबार, राजनीति एवं महकमें से जुड़े हुए हैं। पुलिस इन्हें कभी भी बुलवाकर थाने में पूछताछ कर सकीत है। मणि भूषण के घर से सोने की बिस्किट एसीबी ने पहले ही जब्त किए थे। एसीबी की पूछताछ में मणि भूषण ने स्वीकार किया था कि कुछ दिन पहले ही जीपी सिंह ने उनके घर पर यह सब रखवाया था।