छत्तीसगढ़

विवादों में चिखलपुटी का हाईटेक बस स्टैंड, निर्माण में अनियमिता हल्की बारिश में ही टूटी नाली

पूरे निर्माण की हो जांच, निर्माण में मिलेगा अनियमिता

वन में बन रहे हाईटेक बस स्टैंड की भी यथाशीघ्र करे जांच दोषी पाए जाने वाले पर करे कार्रवाही

हाईटेक बस स्टैंड की निविदा की भी हो जांच, कई हो सकते हैं चौकाने वाले खुलासे

कोण्डागांव। पत्रिका लुक
नगर के मध्य स्थित पुराने बस स्टैंड में वाहनों की बढ़ते दबाव के कारण  जिले वासियों द्वारा वर्षों से हाईटेक बस स्टेड की  मांग की जा रही थी, जिले वासियों की वर्षों पुरानी मांग को अमलीजामा पहनाते हुए मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने कोंडागांव में हाईटेक बस स्टैंड निर्माण की घोषणा कर  लगभग 6.12 करोड़ की लागत से ग्राम चिखलपुटी में हाईटेक बस स्टैंड बनाया जा रहा है, लेकिन
हाईटेक बस स्टैंड निर्माण के दौरान से ही विवादों में रहा है।

बस्तर कमिश्नर को प्रेषित आवेदन एवं वन भूमि का पट्टा

एक बार  फिर हाईटेक बस स्टैंड निर्माण में अनिययमिता का मामला सामने आया है।,  जहां हाल में नाली का निर्माण किया जा रहा निर्माण के दौरान तय मानकों की अनदेखी हो रही  ओर हल्की बारिश में ही  नवनिर्मित नाली जगह-जगह टूटने लगी, जिसको लेकर आम जनता से लेकर जनप्रतिनिधि तक नाली के साथ ही बस स्टैंड में हुए पूरे निर्माण कार्यों की गुणवत्ता पर सवाल उठाने की होड़ मची हुई है लेकिन  किसी भी जनप्रतिनिधि की हिम्मत नहीं कि वे नगर पालिका  कोंडागांव से पूछने की क्या आपको किस उद्देश्य से वन भूमि का आबंटन हुआ था आप उस भूमि पर।क्या बना रहे हैं।
आपको बतादें की नगर पालिका कोण्डागांव द्वारा ग्राम पंचायत चिखलपुटी में वन भूमि पर सामुदायिक केंद्र बनाए जाने के नाम से दक्षिण वन मण्डल से वन भूमि की मांग की गई थी। नगर पालिका  कोण्डागांव को वन भूमि काआबंटन होने के बाद उस वन भूमि पर सामुदायिक केंद्र नहीं बनाते हुए हाईटेक बस स्टैंड निर्माण कर रही है जो सबसे बड़ा सवाल है।  बारिश सुरु होने से पहले हल्की बारिश में नाली का टूट जाने से निर्माण को लेकर प्रश्न तो खड़ा होता ही है आखिर नाली ही नहीं पूरे निर्माण की जांच होनी चाहिए। साथ ही वन भूमि पर जिस उद्देश्य की पूर्ति के लिए वन भूमि का आबंटन किया गया है उस उद्देश्य से हट कर  हाईटेक बस स्टैंड निर्माण करने वाले अधिकारी पर भी कार्रवाही होनी चाहिए।
आपको बतादें की सूचना के अधिकार मिली जानकारी के अनुसार ग्राम पंचायत चिखलपुटी में वन भूमि 0.99 हेक्टेयर में सामुदायिक केंद्र व 0.99 हेक्टेयर में सड़क निर्माण के वन अधिकार पपत्र दिया गया हैं। लेकिन नगर पालिका कोण्डागांव द्वारा सामुदायिक केंद्र ने बनाकर हाईटेक बस स्टैंड निर्माण कर दी। जिसको लेकर बस्तर कमिश्नर को जांच के।लिए आवेदन दिया गया था । बस्तर कमिश्नर के द्वारा कोण्डागांव कलेक्टर को जांच हेतु आदेश जारी कर दिया गया, लेकिन किसी भी अधिकारी की हिम्मत नहीं हुई कि उक्त निर्माण की जांच कर सके। लेकिन कुछ अधिकारी दबे मुह यह जरूर कह रहे है कि जो निर्माण हो रहा है वह पूरी तरह गलत प्रक्रिया से हो रहा है लेकिन हिम्मत किसी की नही की गलत को गलत कहने की। खेर इस पूरे मामले को लेकर आरटीआई कार्यकर्ता हाईकोर्ट में याचिका दायर करने अजने अधिवक्ता को सम्पूर्ण दस्तावेज दे दिया गया है, ओर कभी भी ग्राम पंचायत चिखलपुटी में बन रहे हाईटेक बस स्टैंड का स्टे ऑर्डर  आ सकता है। नाली टूटने व अनिययमिता के मामले में  कलेक्टर ने  जांच आदेश जारी कर दिया गया है लेकिन जांच रिपोर्ट में आने वाला कुछ नहीं है।  ऐसा इस लिए कहना पड़ रहा है क्योंकि जब नियम विरुद्ध नगर पालिका कोंडागांव सामुदायिक केंद्र के नाम वन भूमि का पट्टा आबंटन किया गया हैं और नियम विरुद्ध हाईटेक बस स्टैंड बनाया जा सकता हैं ओर एक वर्ष से जांच ही हो रही हैं तो आप खुद ही समझ सकेते हैं जांच में क्या होने वाला है।

Patrika Look

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *