देश विदेशबड़ी खबर

इजरायली के हवाई हमले जारी, गाजा पट्टी में 33 और फिलिस्तीनियों की मौत, कई इमारतें नष्ट

इजरायल ने रविवार को गाजा सिटी में हवाई हमले जारी रखे। ताजा जानकारी के मुताबिक इन हमलों में कम से कम 33 और फिलिस्तीनियों की मौत हो गई, जबकि तीन इमारतें पूरी तरह बर्बाद हो गईं। गाजा के स्वास्थ्य मंत्रालय के मुताबिक हमले में मारे गए लोगों में 13 बच्चे भी थे, जबकि 50 लोग घायल हुए हैं। इजरायल और हमास के बीच एक सप्ताह पहले शुरू हुए संघर्ष के दौरान एक दिन में यह सबसे बड़ा हमला है।

इजरायल ने हमास को ज्यादा से ज्यादा नुकसान पहुंचाने के लिए भी हमले तेज कर दिए हैं। रविवार को इजराइली सेना ने कहा कि उसने दक्षिणी शहर खान यूनिस में हमास के सबसे वरिष्ठ नेता येहियेह सिनवार के घर को निशाना बनाया जो समूह के बाकी शीर्ष नेताओं के साथ संभवत: वहां छिपा था। इजराइल ने शनिवार को हमास की राजनीतिक शाखा के प्रमुख नेता खलील अल-हायेह के घर पर बम गिराए थे। हमास और इस्लामी जेहाद उग्रवादी समूह ने स्वीकार किया है कि सोमवार को संघर्ष शुरू होने के बाद से उसके 20 लड़ाके मारे गए हैं। हमास के वरिष्ठ नेताओं के घरों पर पिछले दो दिनों में यह तीसरा हमला है। उधर, हमले को देखते हुए हमास के कई नेता भूमिगत हो गए हैं।

पूर्वी यरुशलम में इस महीने की शुरुआत में तनाव तब शुरू हुआ जब फलस्तीनियों ने शेख जर्रा में उन्हें निकाले जाने के खिलाफ प्रदर्शन किया और इजरायली पुलिस ने अल-अक्सा मस्जिद में कार्रवाई की। इसके जवाब में पिछले सोमवार को यरुशलम को बचाने का दावा करने वाले हमास ने इजराइली आबादीवाले इलाकों पर लंबी दूरी के रॉकेट दागे। इसके बाद संघर्ष अन्य जगहों पर भी फैल गया। वेस्ट बैंक और इजरायल में भी कई जगहों पर यहूदी और अरब नागरिकों के बीच झड़पें हुई हैं। इस संघर्ष में गाजा में 181 फलस्तीनी मारे गए हैं और 1,225 लोग जख्मी हुए हैं। इजराइल में भी 8 लोगों की मौत हो गई, जिनमें पांच साल का बच्चा भी है।

Patrika Look

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *